सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
समर्थन मूल्य मुंगफली खरीद केंद्र पर अंतिम दिन सोमवार को सरकारी खरीद में हो रहें भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच एक वीडियो वायरल हुआ। किसानों का आरोप है कि विक्रय पर्ची काटने व ऑनलाइन करने वाले कार्मिक से लेकर तुलवाई करने वाले तक सभी रूपए ले रहें है। प्रति गिरदावरी 15 हजार से 30 हजार रूपए तक लेने की बात कह रहें है। किसानों द्वारा इस कार्मिक का नाम अशोक विश्नोई बताया जा रहा है। इस मामले पर बवाल मचने पर युवा नेता डॉ विवेक माचरा ने उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा वायरल वीडियो की जांच की मांग करते हुए कहा की लगातार किसान भ्रष्टाचार की शिकायतें कर रहें थे।समर्थन मूल्य ख़रीद में भ्रष्टाचार हुआ है। उसमें उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच कर भ्रष्टाचार में संलिप्त दोषियों को शीघ्र सजा दी जाए।