सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया
गौशाला के भामाशाह शिवरतन सोमानी श्रीडूंगरगढ़ हाल गुवाहाटी की पुत्रवधू श्रीमती नियति सोमानी धर्मपत्नी अमित कुमार सोमानी श्रीडूंगरगढ़ हाल गुवाहाटी ने आज 38वां जन्म दिवस गौसेवा कर मनाया गौशाला कमेटी ने नियति सोमानी को जन्मदिवस की ढेर सारी बधाइयां देते हुए दीर्घायु की कामना की आज नियति सोमानी ने गौशाला की गौ माताओं को दो कढ़ाई मूंग चूरी का पावन भंडारा गौशाला की गौमाताओं को समर्पित कर जन्म दिवस मना रही हैं। सोमानी परिवार गौशाला शुरु से लेकर जुड़ा हुआ है। और समय समय पर गौसेवा करने का सौभाग्य प्राप्त कर रहते है एवं शिवरतन सोमानी का अद्भुत मार्गदर्शन गौशाला के लिए करते रहते है। गौशाला कमेटी ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।