सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
एक दंपती के भोजन में बेहोशी की दवा मिलाकर खिलाने व उनके घर से लाखों की चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार के निर्देशन में देवाराम सहित कांस्टेबल जयप्रकाश कृष्ण कुमार व रामसिंह की टीम ने आरोपी 24 वर्षीय भुटो उर्फ घुटिया उर्फ इमरान पुत्र मुंशी खां निवासी मोमासर बास को सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार चोरी के बाद आरोपी युवक श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर,जोधपुर,आगरा,पंजाब,पुन जोधपुर होकर श्रीडूंगरगढ़ आया। पुलिस लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी। उसके घर में आते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। पुलिस आरोपी से माल बरामदगी की कार्रवाई में जुटी है। बता दें कि कस्बे के बिग्गाबास निवासी 57 वर्षीय छगनकंवर पत्नी सुल्तानसिंह ने थाने में आरोपी टैक्सी चालक घुटिया पर आरोप लगाते हुए घर से चोरी का मामला दर्ज करवाया। दंपती ने बताया कि 28 फरवरी की शाम को उनका परिवार विवाह समारोह में शामिल होने बाहर गया था। घर पर दंपती अकेले थे और उन्होंने अपनी जान पहचान के टैक्सी चालक घुटिया से टिफिन मंगवाया। वह शाम 7 बजे टिफिन लेकर आया। दंपती खाना खाने के बाद बेहोश हो गए और जब सुबह होश आया तो देखा घर से लाखो की नगदी,सहित गहने फोन चोरी कर ले गया था।