सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🕉️आज का पंचांग -11.03.2025🕉️
✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ मंगलवार 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
______आज विशेष______
नौकरी प्राप्त करने के लिए करने योग्य सरल
एवं उपयोगी उपाय जो किये जा सकते हैं _________________________________
दैनिक पंचांग विवरण
__________________________________
आज दिनांक………..11.03.2025
कलियुग संवत्…………..5126
विक्रम संवत्……………. 2081
शक संवत्………………1946
संवत्सर…………….श्री कालयुक्त
अयन…………………उत्तर
गोल……………… दक्षिण
ऋतु………………..बसंत
मास……………….फाल्गुन
पक्ष…………….. .शुक्ल
तिथि……द्वादशी. प्रातः 8.14 तक / त्रयोदशी
वा……………………. मंगलवार
नक्षत्र……..अश्लेषा. रात्रि. 2.15* तक / मघा
चंद्रराशि…….. कर्क. रात्रि. 2.15* तक / सिंह
योग…… अतिगंड.अपरा. 1.16 तक / सुकर्मा
करण…………….बालव. प्रातः 8.14 तक
करण……. कौलव. रात्रि. 8.39 तक / तैत्तिल ___________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है _________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट _______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची ________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 6.45.54 पर
सूर्यास्त…………….. सायं. 6.37.12 पर
दिनमान-घं.मि.से…………..11.51.18
रात्रिमान-घं.मि.से…………… 12.07.41
चंद्रोदय……………… 4.07.48 PM पर
चंद्रास्त……………….5.38.45 AM पर
राहुकाल..अपरा. 3.30 से 5.08 तक(अशुभ)
यमघंट….प्रातः 9.44 से 11.13 तक(अशुभ)
गुलिक……..अपरा. 12.42 से से 2.10 तक
अभिजित……….मध्या.12.18 से 1.05 तक
पंचक……………………. आज नहीं है।
शुभ हवन मुहूर्त……………. आज है।
दिशाशूल………………… उत्तर दिशा
दोष परिहार……..गुड़ का सेवन कर यात्रा करें। _________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता। _________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है। _________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है। _________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट
________________________________
लग्न ……..कुम्भ 25°56′ पूर्वभाद्रपद 2 सो
सूर्य ………कुम्भ 26°30′ पूर्वभाद्रपद 2 सो
चन्द्र …………कर्ण 19°48′ आश्लेषा 1 डी
बुध ………. मीन 14°6′ उत्तरभाद्रपद 4 ञ
शुक्र ……. मीन 14°57′ उत्तरभाद्रपद 4 ञ
मंगल ………. .मिथुन 24°7′ पुनर्वसु 2 को
बृहस्पति ….. .वृषभ 18°59′ रोहिणी 3 वी
शनि ^ ….. कुम्भ 27°48′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
राहू * …….. मीन 3°43′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
केतु * … कन्या 3°43′ उत्तर फाल्गुनी 3 पा
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
कुम्भ ………………….06:46 – 06:58
मीन …………………..06:58 – 08:27
मेष ……………………08:27 – 10:05
वृषभ ………………….10:05 – 12:02
मिथुन …………………12:02 – 14:16
कर्क …………………..14:16 – 16:33
सिंह …………………..16:33 – 18:47
कन्या ………………….18:47 – 21:01
तुला …………………..21:01 – 23:17
वृश्चिक ………………..23:17 – 25:34*
धनु …………………25:34* – 27:38*
मकर ………………..27:38* – 29:23*
कुम्भ ………………..29:23* – 30:45*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत समय का सूचक है। ________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️ _________________________________
चंचल……….. .अपरा. 9.44 से 11.13 तक
लाभ………. .अपरा. 11.13 से 12.42 तक
अमृत…………. सायं. 12.42 से 2.10 तक
शुभ……………… प्रातः 3.39 से 5.08 तक _________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️ ________________________________
लाभ……………..रात्रि. 8.08 से 9.39 तक
शुभ……..रात्रि. 11.10 से 12.41 AM तक
अमृत.. रात्रि.12.41 AM से 2.12 AM तक
चंचल….रात्रि 2.12 AM से 3.43 AM तक ____________________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6— 9—–12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8–11—12—-30 _______________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
07.09 AM तक—-अश्लेषा—-1——डी
01.29 PM तक—-अश्लेषा—-2——-डू
07.51 PM तक—-अश्लेषा—-3——-डे
02.15 AM तक—-अश्लेषा—-4——डो
___राशि कर्क – पाया चांदी___
________________________________
उपरांत रात्रि तक——–मघा—-1——मा
__राशि सिंह – पाया चांदी__
________________________________
______आज का दिन_____
व्रत विशेष…………………..भौम प्रदोष
अन्य व्रत……………………..नहीं है।
पर्व विशेष………………… आज नहीं है।
दिन विशेष……………….होलाष्टक जारी
दिन विशेष………….. राष्ट्रीय प्लंबिंग दिवस
दिन विशेष…………. राष्ट्रीय प्रस्ताव दिवस
पंचक……………………. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………………… आज नहीं है।
खगोल विशेष………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग……. उदयात् रात्रि. 2.15* तक
अमृ.सि.योग…………….. .आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……रात्रि. 2.15 से रात्रि पर्यंत
______________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_____________________
दिनांक……………………12.03.2025
तिथि………. फाल्गुन शुक्ला त्रयोदशी बुधवार
व्रत विशेष………………… नहीं है
अन्य व्रत………………… . नहीं है
पर्व विशेष……………. आज नहीं है
दिन विशेष……………. होलाष्टक जारी
दिन विशेष…………….. . माॅरीशस दिवस
दिन विशेष…… राष्ट्रीय बालिका स्काउट दिवस
पंचक…………………….आज नहीं है
विष्टि(भद्रा)……………….. आज नहीं है
खगोल विशेष……………… आज नहीं है
सर्वा.सि.योग……………….. आज नहीं है
अमृ.सि.योग………………. . आज नहीं है
सिद्ध रवियोग… . उदयात्. उ.रात्रि. 4.06* तक _______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
_____________________
नौकरी प्राप्त करने के लिए करने योग्य सरल एवं उपयोगी उपाय
पढ़ाई के बाद हमारा सबसे बड़ा गोल होता है एक अच्छी नौकरी पाना। नौकरी पाने के लिए हम खूब पढ़ाई करते हैं खूब मेहनत करते हैं ताकि हम एक अच्छी नौकरी पा सके नौकरी पाना हमारे लिए एक गोल होता है नौकरी करके हम अपने जीवन को सफल और आसानी से जीना चाहते हैं नौकरी हम युवाओं के लिए या हर व्यक्ति के लिए घर चलाने का साधन होता है नौकरी करना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है जिन्हें अपने घर की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है परंतु हमारे जीवन में कई ऐसी परिस्थितियां आती है जब हमें ना तो कोई अच्छी नौकरी प्राप्त होती है और जो नौकरी हमें प्राप्त होती भी है उससे हम उतना अच्छा नहीं कमा पाते जो हम अपने घर परिवार को अच्छे से चला सके ऐसा क्यों होता है माना जाता है कि ग्रह नक्षत्रों के वजह से भी हमें अच्छी नौकरी प्राप्त नहीं होते हैं ग्रह नक्षत्र भी हमारे नौकरी ना मिलने का एक कारण होते हैं ग्रह नक्षत्र हमारे अच्छे या बुरे वह हालातों को सुधारने या बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए अगर आपको भी कठिन परीक्षण के बाद भी अच्छी नौकरी प्राप्त नहीं हो रही है तो ज्योतिष में इसके उपाय बताए गए हैं आइए जानते हैं।
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह सुबह उठकर पक्षियों को दाना खिलाने से नौकरी पाने की इच्छा पूर्ण हो जाती है वह जितनी भी कठिनाई नौकरी पाने में आती है वह सभी दूर हो जाती हैं। उपाय के लिए रोजाना सुबह उठकर पक्षियों को सात प्रकार का दाना खिलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में पाने में आने वाली कठिनाइयां दूर हो जाती हैं।
2.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौकरी पाने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए व्यक्ति को रुद्राक्ष धारण करना चाहिए धारण करने से उसकी समस्याओं का निवारण होता है माना जाता है कि नौकरी से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति के लिए दसमुखी रुद्राक्ष धारण करना उत्तम माना जाता है। करियर में तरक्की के लिए सूर्य देव को रोजाना जल चढ़ाना चाहिए।
3.भगवान शनि और काल भैरव की आराधना करें। नौकरी और जीवन में सफलता प्रदान करने वाले यही दो देवगण हैं। रोजगार, करियर और आजीविका के स्वामी माने गए हैं। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कौवों को भोजन कराएं।
4.जन्म कुंडली का 10वां घर करियर, सफलता और आर्थिक स्थिति का होता है। जो भी ग्रह दसवें या छठवें घर में बैठा है उसकी पूजा करें।
5.कम से कम 43 सोमवार शिवालय में जाकर शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं। 21 गोमती चक्र भी चढ़ाएं।
6.प्रतिदिन पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें। इससे भगवान शिव और शनिदेव दोनों ही प्रसन्न होंगे।
7.मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करें और अपने दाहिने पैर के अंगूठे से लाल तिलक लें और करियर में सफलता के लिए अपने माथे पर तिलक लगाएं।
8.गुरुवार के दिन गाय को केले खिलाएं। यह उपाय आपकी नौकरी में पदोन्नति प्रदान कराएगा।
9.सैलरी में बढ़ोतरी के लिए सोमवार और बुधवार को गेहूं के आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं।
10.महीने में एक बार विकलांग व्यक्तियों को कपड़े और भोजन खिलाएं।
11.यदि मनचाहा करियर या नौकरी पाने में दिक्कत हो रही हो तो भगवान गणेश और देवी दुर्गा की पूजा करें।
12..करियर में सफलता के लिए सूर्य को जल चढ़ाएं। गायत्री मंत्र का जप लगातार 11 दिनों तक 108 बार करें। इसकी शुरुआत रविवार से करें।
🕉️आज का राशिफल🕉️
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आप ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत के चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आप मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है। आज आप हर तरफ़ प्यार ही-प्यार फैलाएंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। संभव है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज एक भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़त ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। संभव है कि घरेलू नौकर की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप ऊर्जा से भरपूर होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आज अपनों के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय के साथ में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपकी नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। सेहत के नजरिए से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।
______________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
____________