सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
कोटासर करणी गौशाला कमेटी ने आज सुरजमाल सिंह निमराना का गौसेवा कर जन्मदिवस मनाया। गौशाला कमेटी ने बताया कि सूरजमाल सिंह नीमराना बीकानेर जिले की समस्त गौशालाओं का मार्गदर्शन करते हैं समय समय पर गौशालाओं के अनुदान से लेकर गौशालाओं के विकास हेतु हमेशा सक्रिय रहते हैं जिससे आज समस्त गौशालाओं को बड़ा सहयोग मिल रहा है ऐसे में आज सूरजमाल ने अपने जन्मदिन पर कोटासर की श्री करणी गौशाला में गौ माताओं को एक कढ़ाई मूंग चूरी का भंडारा समर्पित कर जन्मदिन मनाया कमेटी ने जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु की कामना की।
कोटासर की श्री करणी गोशाला में आज अमलीका एकादशी पर दानदाताओं ने की गौ सेवा एवं पक्षी सेवा।
आज अमलीका एकादशी के पुनीत अवसर पर सेठ गणेशमल राठी श्रीडूंगरगढ़ हाल गुवाहाटी ने एक बाजरी कटा पक्षियों के लिए चुगगा समर्पित किया। राजेंद्र कुमार जोशी गंगाशहर मुंबई प्रवासी,राजेंद्र प्रसाद सोनी दुलचासर पुणे प्रवासी ने सामूहिक रूप से एक कड़ाई मुंगचूरी का भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर पुण्य अर्जित किया। दुलचासर के रामेश्वर लाल सुथार ने गौ माताओं को गुड़ की सेवा समर्पित की सांवतसर के मनीराम के परिवार ने गुड़ का भोग लगाकर परिवार के लिए की मंगल कामना की गौशाला कमेटी ने सभी भामाशाहों का जताया आभार।