Advertisement

समाज में अन्याय अत्याचार के खिलाफ कोई भी षड्यंत्र चलने नहीं देंगे : डा आर के आदर्श संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रत्याशी मलिहाबाद

समाज में अन्याय अत्याचार के खिलाफ कोई भी षड्यंत्र चलने नहीं देंगे :::: डा आर के आदर्श संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रत्याशी मलिहाबाद

पुष्पेंद्र कुमार संवाददाता लखनऊ

समाज में हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूर्ण समर्थन वीरांगना ऊदा देवी पासी बहुजन संगठन महासभा का :: डॉ आर के आदर्श

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश की सरकार को समाज में हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ ज्ञापन एवं विरोध प्रदर्शन भीम आर्मी चीफ आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा चंद्रशेखर आजाद जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम होना था जिसमें वीरांगना ऊदा देवी पासी बहुजन संगठन महासभा का पूर्ण समर्थन देने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ मा डॉ आर के आदर्श पासी जी जा रहे थे तभी डॉ आर के आदर्श पूर्व विधायक प्रत्याशी मलिहाबाद एवं संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरांगना ऊदा देवी पासी बहुजन संगठन महासभा लोगों को डिटेन कर लिया गया और सुबह ही 6 बजे मा डॉ आरके आदर्श जी के कार्यालय पर पहुंच कर फोर्स पुलिस प्रशासन आंदोलन लखनऊ में जाने के लिए पुलिस बल लगा दिया

फिर जाने की कोशिश कर ही रहे थे तभी थाना प्रभारी एसीपी आदि भी डॉक्टर आरके आदर्श जी के कार्यालय पर पहुंच गए फिर किसी न किसी तरीके से अपने काफीले के साथ आगे बढ़े और कुछ ही किलोमीटर पर पुलिस प्रशासन ने गाड़ियों के काफिले को रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया वहीं पर मीडिया बंधुओ से वार्तालाप की और पुलिस प्रशासन एवं सरकार को कड़े शब्दों में कहा कि अगर हमारे समाज में अन्याय अत्याचार होता है तो हम कतई शांत बैठने वाले नहीं हैं क्यों ही ना हमको सड़कों पर उतरकर आंदोलन प्रदर्शन करना पड़े और अगर हमारे समाज में स्वाभिमान और सम्मान की अति गरीबों असहाय, किसानों कमेरों, युवाओं बुजुर्गों के साथ अन्याय होगा तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह हमारा हक है

कि हम अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सकते हैं उत्तर प्रदेश की सरकार अगर समाज में हो रहे अन्य अत्याचार को नहीं संभाल पा रही है तो यह डबल इंजन की सत्ता सरकार में बैठे लोग अपने पुराने जगह पर चले जाएं आने वाला समय बहुजन समाज का है क्योंकि बहुजन इतिहास अपना पढ़ चुका है अब इतिहास बनाने में पीछे नहीं हटेंगे सत्ता भी हमारी होगी और सरकार भी हमारी होगी इसकी तैयारी पूरी तरह गली-गली गांव-गांव सड़कों पर चल रही है हम लोग संघर्ष से पीछे नहीं हटते हैं आज के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मनीष कुमार संगठन महासचिव विकास रावत राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश रावत मीडिया प्रभारी नीरज लोधी विधानसभा सभा अध्यक्ष, रंजीत कन्नौजिया, शुभम रावत शिवम्, धीरज अयांश राव, कौशल पत्रकार, चंद्रसेन रावत, अमन पत्रकार,अवधेश कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!