ब्रेकिंग न्यूज़
शिवपुरी खनियाधाना
शिवपुरी खनियाधाना के ग्राम वानपुर अखाड़े में विशाल मगरमच्छ निकलने से ग्रामीणों में डर का माहौल
वन विभाग खनियाधाना की टीम को दी सूचना वन विभाग ने किया मिस्टर मगरमच्छ का रेस्क्यू
शिवपुरी खनियाधाना– के ग्राम वानपुर अखाडे में एक विशाल काये मगर मच्छ आ गया है जिससे ग्रामीणों मे डर है सूचना मिलने पर तुरंत डिप्टी रेंजर रवि शंकर पटैरिया के निर्देशन में रेस्क्यू टीम को गठित किया गया जिसमे वन विभाग खनियाधाना के रुद्र पुरोहित वन रक्षक , प्रशान्त दांगी व.र. अवधेश सिंह व.र. हरिसिंह जाटव व.र. की एहम भूमिका रही ।और मगरमच्छ को टीम के द्वारा पकड़ कर सुरक्षित पानी बाली जगह छोड़ दिया गया ।जिससे अब ग्रामीणों में डर का माहौल खत्म हुआ ।
खनियाधाना बन थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
रिपोर्टर – गणेश सोनी