सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
1.देराजसर पूनियां पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कल होगा होली स्नेह मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
देराजसर गांव के पूनियां पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर मे सोमवार को होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:30 पांच बजे तक होगा जिसमे राजस्थान की सुप्रसिद्ध चंग पार्टी राजलदेसर की ओर से सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शाला निदेशक रामचन्द्र पूनियां ने बताया कि संस्कृति और परंपराओं का महत्व तभी सार्थक होता है,जब युवा पीढ़ी इसे न सिर्फ समझे बल्कि अपने जीवन में आत्मसात भी करे। हमारा प्रयास यही है कि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने त्योहारों और विरासत से जुड़ी रहे ताकि वे अपनी पहचान और सनातन मूल्यों को संजोकर भविष्य का निर्माण कर सकें। यह आयोजन भी हमारा ऐसा ही एक प्रयास है। जिसमें सभी पहुँचने की अपील की है।
2.मोमासर होली उत्सव 11 मार्च से 13 मार्च तक
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर में विश्व प्रसिद्ध मोमासर होली उत्सव का 11 मार्च से 13 मार्च तक आयोजन होगा। घींदड़ कमेटी एंव ग्रामवासियों ने आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। चंग के साथ विभिन्न वेष-भंगिया के दृश्य मन मोह लेने वाले होते है। बता देवें यहां घींदड़ में आस पास के गांवो से ही नहीं लोग दूर दराज से भी होली का आनंद लेने पहुंचते है। आयोजनकर्ताओ ने क्षेत्रवासियों को परिवार सहित होली के इस विशेष आयोजन में पहुंचने का का निमंत्रण भी दिया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि 11 मार्च से 13 मार्च तक रात 9 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होगा और 13 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चंग व घूमर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई प्रसिद्ध चंग व घूमर दल शामिल होंगे। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।