सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.शराब की दुकान में चोरी बिक्री के डेढ़ लाख रुपए गायब
शहर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में शराब की दुकान में नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात 13 मार्च को गजनेर रोड स्थित टावरी मिल के पास स्थित शराब ठेके में हुई। इस संबंध में सेल्समैन मदनलाल मेघवाल ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात आरोपी द्वारा उसके शराब ठेके से रात्रि के समय गल्ले में रखे शराब बिक्री के डेढ़ लाख रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2.बाइक को ट्रेलर ने मारी टक्कर बाइक सवार की मौत
हदां थाना इलाके में एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इस संबंध में फलौदी के चाखु निवासी भंवरलाल सुथार की रिपोर्ट पर ट्रेलर चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, परिवादी ने बताया कि उसका परिचित बालुराम बाइक से ओसिया की तरफ जा रहा था। तभी हदां तिराहे पर ट्रेलर चालक ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
3. मां-बेटे ने भूलवश खाई चूहें मारने की दवा बेटे की मौत
यहां कालू थाना क्षेत्र के ग्राम छटासर में शनिवार को एक महिला व उसके बेटे ने भूलवश जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। इस दौरान तबीयत बिगडऩे से परिजनों ने दोनों उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। कालू थानाधिकारी धर्मवीर धांगड़ ने बताया कि ग्राम छटासर निवासी मूलाराम मेघवाल ने रिपोर्ट में बताया कि वह शनिवार को खेत गया हुआ था। इस दौरान घर पर चूहे मारने की दवाई की गोलियां रखी हुई तथा भूलवंश मेरी पत्नी व बेटे ने खा लिया। इससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर लेकर जा रहे थे तथा रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया। वही महिला को बीकानेर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा तबीयत में सुधार बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।
4.घर में बनी डिग्गी की छत गिरी दो बच्चे सहित तीन जने घायल, एक की हालत गंभीर
डिग्गी की साफ सफाई करते समय अचानक छत टूटने से बड़ा हादस घटित हो गया है। छत टूटने से डिग्गी में तीन जने गिर गये। बताया जा रहा है घटना 10 केवाईडी का मामला है जहां डिग्गी की सफाई कर रहे थे दो बच्चे डिग्गी के अंदर से मिट्टी निकाल रहे थे ऊपर खड़े व्यक्ति सहित छत गिरने से तीन घायल हो गये जिनमें एक की हालत गंभीर हो गई जिससे सीएचसी में उपचार चल रहा है। घायलों मे 7 वर्षीय व 18 वर्षीय एक बच्ची भी घायल हैं।
5.शादी के 8 दिन बाद ही गहने और रूपए लेकर फरार हुई लूटेरी दुल्हन
शादी के कुछ ही दिनों में माल लेकर लूटेरी दुल्हन के फरार हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ से जुड़ी है। जहां पर लुटेरी दुल्हन ने अपने पति को नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और माल लेकर फरार हो गयी। इस सम्बंध में भादरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जयवीर ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ने बताया कि उसके परिचित ने उसकी शादी संगीता कुमारी निवासी बिहार से करवाई ओर विश्वास दिलाया कि अच्छा परिवार है। शादी के एवज में प्रार्थी ने दो लाख रूपए भी दिए। 23 फरवरी को संगीता कुमारी के साथ विवाह सम्पन्न करवा दिया। 25 फरवरी को वे वापस गांव मुन्दडियाबड़ा आ गए। 5 मार्च को संगीता कुमारी ने रात में उसे कोई नशीला पदार्थ पिला दिया। इससे वह बेसुध हो गया। 5 मार्च की रात को संगीता कुमारी उसके घर में रखे सोने-चांदी के गहने,एक लाख रुपए नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर अपने साथ ले गई। सुबह जब वह उठा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। जेवरात नकदी सहित अन्य कीमती सामान गायब था और संगीता कुमारी नहीं मिली। जब उसने परिचित को यह बात बताई तो उसने कहा कि वह विवाह करवाने के नाम पर लोगों से रुपए हड़पता है। अब लड़की वापस नहीं आएगी। साथ ही धमकी दी कि उनका बहुत बड़ा गिरोह है। यदि उसने कोई कार्रवाई की तो झूठे मुकदमे में जेल भिजवा देंगे।