सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवो में आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती होगी। JEN सुशील छींपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 220 केवी रतनगढ़ में आपातकालीन कार्य होने के कारण 132 केवी मोमासर की सप्लाई करीब चार घंटे बंद रहेगी। इससे गांव मोमासर सत्तासर लालासर,आड़सर,उदरासर,जालबसर बीरमसर धीरदेसर पुरोहितान,कुंतासर,सुरजनसर,लाखनसर व लिखमादेसर की सप्लाई बाधित होगी।