सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवंदाता ब्यूरो चीफ
त्यौहार के मध्यनजर शनिवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक बुलाई गई। बैठक में उपखंड अधिकारी उमा मित्तल तहसीलदार कुलदीप मीणा,थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी व एसआई धर्मपाल मौजूद रहें। अधिकारियों ने आमजन को होली व रमजान के त्योहार सौहार्दपूर्वक मनाने का आग्रह किया। उपखंड अधिकारी ने नशे से दूर रहकर त्योहार मनाने की प्रेरणा दी। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने दुकानदारों को रास्ते में अतिक्रमण नहीं करने व आम सड़क को बाधित नहीं कर यातायात सुचारू रखे में जाने में व किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही। पार्षद सोहनलाल ओझा व सलीम बेहलीम ने होली जुम्मे व ईद के मौकों पर पुलिस द्वारा अतिरिक्त सक्रियता रखें जाने की अपील की। सत्यनारायण भारद्वाज ने प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने की बात कही। ओमप्रकाश सिद्ध ने पुलिस थाने की 5 बीघा भूमि को तारबंदी करवाने की मांग की। गणेश राजपुरोहित ने घास मंडी मुख्य बाजार, सर्विस रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग रखी। सीआई ने बताया कि एएसआई हनुमान जाप्ते के साथ ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात रहते है,अधिक प्रयास करने किए जाने का आश्वासन दिया। बैठक में विमल भाटी,रमेश प्रजापत,रमेश मूंधड़ा,महावीर माली,एडवोकेट अनिल धायल,मौलाना फजले हक मौलाना दिलशाद,सलीम बहेलिया,आरिफ बहेलिया मुमताज सब्जीफ़रोश अबू साहिल,अजीज़ सब्जी फ़रोश असगर ठेकेदार,इकबाल धोबी,सलीम छींपा महावीर कलवानिया,सिमा जोशी,मदन सोनी सत्यनारायण भारद्वाज,फतेह जांगिड़,प्रेम सारस्वत हेमराज भादाणी,भंवरलाल तावनियाँ,समीर भुट्टा,पार्षद विक्रम शेखावत,सहित सीएलजी सदस्य,व्यापार मंडल टैक्सी यूनियन मेडिकल विभाग,सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकारों सहित अनेक मौजिज लोग उपस्थित रहें।