Advertisement

सवाई माधोपुर:राष्ट्रीय लोक अदालत ने कायम की साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल

खंडार, रिपोर्टर भगवान शर्मा, जिला सवाईमाधोपुर, राजस्थान

सवाई माधोपुर:राष्ट्रीय लोक अदालत ने कायम की साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल

सवाई माधोपुर: न्यायक्षेत्र में जिला मुख्यालय पर पक्षकारों के मध्य राजीनामे एवं आपसी समझाईश से प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की ओर से गठित बैंच संख्या 04 की अध्यक्षता कर रहे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आशुतोष सिंह आढ़ा द्वारा 9 वर्ष पुराने प्रकरण उनवानी महावीर वगैरह बनाम विकारूद्दीन वगैरह में मकान मालिक एवं किरायेदार की समझाईश कर प्रकरण का राजीनामे के आधार पर निस्तारण किया गया। इस प्रकरण की विशेष बात यह रही कि दोनों पक्षकार अलग-अलग धर्मावलंबी थे। जिससे यह दर्शित होता है कि लोक अदालत किसी भी धर्म, जाति, सम्प्रदाय के भेदभाव से ऊपर उठकर मात्र पक्षकारों की संवेदना को ध्यान में रखते हुए प्रकरणों का निस्तारण करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव समीक्षा गौतम एवं उभय पक्षकारों के अधिवक्ता श्री आशीष जैन एवं वसी मोहम्मद उपस्थित रहे। साथ ही एक अन्य प्रकरण में राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर विलास गुर्जर निवासी रवांजना चौड़, सवाईमाधोपुर का नवंबर 2023 का एनपीए खाते का आपसी समझाईश से समझौता किया। यह समझौता बैंक ऑफ बड़ौदा की मानटाउन शाखा की मुख्य प्रबंधक श्रीमती शिखा चौधरी और अधिकारी श्री देवकीनंदन के अथक प्रयासों के कारण संभव हुआ। विलास गुर्जर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी, समझौते के बाद उन्होंने बैंक ऑफ बड़ोदा और शाखा प्रबंधक का आभार व्यक्त किया। यह समझौता न केवल श्री गुर्जर के लिए एक बड़ी राहत थी, बल्कि यह लोक अदालत की सफलता का भी प्रमाण है। इस समझौते से यह साबित होता है कि लोक अदालत जैसे मंचों का उपयोग करके विवादों का समाधान निकाला जा सकता है और लोगों को उनकी आर्थिक समस्याओं से निजात मिल सकती है। यह एक सफलता की कहानी है जो हमें लोक अदालत के महत्व को समझने में मदद करती है। समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने इसकी सराहना की, इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय से श्री भाटी जी, एलडीएम श्री परेशनाथ बनर्जी एवं एएलडीएम रानू चांदना उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!