Advertisement

कौशांबी – लकड़ी माफिया बेखौफ होकर काट रहे हैं हरे–भरे महुआ का विशाल पेड़–

www. Satyarath.com

कौशांबी (भिखारी का पूरा गांव ) का ताजा मामला

लकड़ी माफिया बेखौफ होकर काट रहे हैं हरे–भरे महुआ का विशाल पेड़ 

www. Satyarath.com कौशांबी – (भिखारी का पूरा)–  ताजा मामला कौशांबी जिले के चायल तहसील के अंतर्गत बरियांवा चौकी क्षेत्र के भिखारी का पूरा गांव का है जहां पर गांव के बगल में एक तीन से चार बीघा की फलदार बाग है जहा पर लकड़ी माफियाओं द्वारा उस फलदार को धारासही किया जा रहा है जिससे पर्यावरण को खत्म किया जा रहा है और यह लकड़ी माफिया रात दिन लकड़ी कटकर मालामाल हो रहे है ।

पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ मुहिम को नाकाम करते लकड़ी माफिया 

जैसा कि हम आपको बता देना चाहते हैं कि जहां एक तरफ योगी सरकार हर वर्ष करोड़ों रुपए पेड़ लगाने में खर्च करती है तो वहीं दूसरी तरफ लकड़ी माफियाओं द्वारा हरे भरे फलदार विशाल पेड़ों को धराशाई किया जा रहा है और रात दिन आरा मशीन चलाकर ये लखपति होते जा रहे हैं जिस पर पुलिस विभाग और वन विभाग को इस बात की भनक तक नहीं लगती कि हमारे क्षेत्र में हरे-भरे फलदार पेड़ को काटा जा रहा है परंतु चिंता का विषय यह है कि आखिर या लकड़ी माफिया किसके सह पर एकदम बेखौफ होकर दिन-रात बड़े धड़ल्ले से लकड़ी काट कर उठा ले जाते हैं वहीं पब्लिक का कहना है कि यह लोग क्षेत्रीय चौकी में मोटी रकम देकर फलदार हरे पेड़ काट ले जाते  है।

सुशील दिवाकर की खास रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!