सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
कल गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक गांवो में बिजली कटौती होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुलचासर 132केवी जीएसएस पर जरूरी रखरखाव संबंधी कार्य करने के लिए सुबह 6 से 9.30 बजे तक सप्लाई बंद की जाएगी। सूडसर जेईएन सुशील छींपा ने बताया कि इससे दुलचासर सहित सूडसर,टेऊ,गोपालसर,देराजसर,नारसीसर सेरुणा,पूनरासर,बासी महियांन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इन गांवो के ग्रामीणों तक जरूर पहुंचाए जिससे वे कटौती से होने वाली किसी असुविधा से बच सके।