सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
1.श्रीडूंगरगढ़ तोलियासर में चोरी के आरोपी को न्यायालय में पेश करके फिर से पुलिस ने लिया दो दिन की रिमांड पर
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के तोलियासर गांव में हुई बंद घर में चोरी के मामले के आरोपी रेवंत सिंह को रिमांड खत्म होने पर पुलिस न्यायालय में पेश किया चोरी का पूरा माल बरामद नहीं होने की वजह से पुलिस टीम द्वारा फिर से रिमांड मांगा गया जिस पर न्यायालय द्वारा दो दिन की पुलिस रिमांड दी गई है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल रामस्वरूप बिश्नोई से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अब दो दिन का फिर से रिमांड लेगी और चोरी किए गए माल को बरामद करने का प्रयास करेगी। गौरतलब है कि तोलियासर निवासी बंसीलाल राजपुरोहित प्रयागराज गए थे और पीछे से घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी।
2.2.95 करोड़ रुपये के हिसाब के साथ सट्टे में गिरफ्तार आरोपी को भेजा 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 3 मार्च को थाना अधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 95 लाख रुपये के सट्टे के हिसाब के साथ एक बुकी युवक को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान दीपक पुत्र धनदेव राजपूत निवासी कालूबास के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आज दीपक को दोबारा अदालत में पेश किया गया,जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और इस सट्टा कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी