न्यूज रिपोर्टर :- प्रदीप खरे
स्थान – शिवपुरी
शीर्षक- रेलवे का गजब कारनामा…:पैसेंजर ट्रेन का ग्वालियर से शिवपुरी का किराया 30 रुपए, इसी ट्रेन से लाैटने पर 60 रुपए लिए जा रहे….
शिवपुरी ! रेलवे का कारनामा गजब है। ट्रेन एक है। लेकिन किराया अलग-अलग यात्रियों से लिया जा रहा है। इस तरह की गफलत होने से यात्री बीना से लौटने वाली ट्रेन का किराया दोगुना तक अधिक भर रहे हैं। साथ ही वह रेल प्रशासन से लगातार शिकायत कर रहे हैं।
लेकिन पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन के कर्मचारी यह तर्क देते हुए नजर आते हैं कि ट्रेन नंबर 01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर स्पेशल के नाम पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (साधारण ट्रेन) का सामान्य किराया लिया जाना है, इसके कोई आदेश उन्हें रेलवे बोर्ड से नहीं मिले। इसलिए वह एक्सप्रेस ट्रेन का किराया ही वसूल करेंगे। इस तरह अधिक किराया वसूली का हर दिन लगभग 300 से ज्यादा यात्री शिकार 23 फरवरी से हो रहे हैं। लेकिन अब तक इसमें कोई संशोधन नहीं किया गया।
दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे यानी झांसी मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर रेलवे स्टेशन से सुबह 7:50 बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 01884 ग्वालियर-बीना ट्रेन का किराया पैसेंजर ट्रेन के तौर पर 23 फरवरी से लिया जा रहा है। यानी जो यात्री ग्वालियर से जनरल टिकट विंडो से टिकट लेते हैं उन्हें शिवपुरी का किराया 30 रुपए, गुना का 50 रुपए, वहीं बीना का 75 रुपए लगा रहा है।
जबकि बीना, गुना व शिवपुरी से लौटने वाली इसी पैसेंजर ट्रेन का किराया क्रमश: 60,90 व 125 रुपए यानी एक्सप्रेस ट्रेन का वसूल किया जा रहा है। झांसी मंडल के सीनियर डीसीएम शशिकांत त्रिपाठी का कहना है कि ग्वालियर-बीना पैसेंजर ट्रेन का किराया साधारण ट्रेन का लिया जा रहा है। आने वाली ट्रेन हमारे मंडल मे नहीं आती।
यात्री बोले-तीन साल दोगुना किराया वसूला अब कम हुआ तो फिर भी लाभ नहीं मिल रहा
कोरोना के दस्तक देने के बाद पैसेंजर ट्रेनों का जब संचालन शुरू हुआ तो अनारक्षित स्पेशल के नाम पर चलाया गया। इससे यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन का किराया एक्सप्रेस का यानी दोगुना अधिक देना पड़ रहा था। अब 23 फरवरी से झांसी मंडल से चलने वाली अनारक्षित स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का किराया पहले की तरह पैसेंजर ट्रेन के तौर पर लिया जा रहा है।