सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) अवुला साईंकृष्ण ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में त्रिस्तरीय जनसुनवाई और परिवेदना निस्तारण की व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत 6 मार्च (गुरुवार) को ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई होगी। वहीं, 13 से 16 मार्च तक राजकीय अवकाश होने के कारण इस माह उपखंड स्तरीय जनसुनवाई 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा जिला स्तरीय जनसुनवाई 20 मार्च को होगी। मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन शिविरों का पर्यवेक्षण किया जाएगा। सहायक निदेशक ने सभी उपखंड अधिकारियों को जनसुनवाई शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और इन शिविरों में प्राप्त परियोजनाओं को तीन दिनों के भीतर राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।