सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत
किसानों को बिजली बिलों में किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिलने और बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर उतारने की बढ़ती घटनाओं के विरोध में युवा नेता डॉ. विवेक माचरा ने उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। डॉ.विवेक माचरा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों को अकेला समझने की भूल न करें,नहीं तो विभाग को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने किसानों को राहत दिलाने के लिए बीकानेर विद्युत विभाग के प्रमुख से भी वार्ता की। माचरा ने कहा कि किसान के खेत का ट्रांसफार्मर उसका सम्मान होता है,लेकिन बिजली विभाग न तो बिल भरने के लिए समय दे रहा है और न ही मार्च माह में लागू होने वाली छूट एवं पेनल्टी माफी योजना का लाभ दिया जा रहा है,जो कि सरकार और विभाग की तानाशाही को दर्शाता है। डॉ.माचरा ने आरोप लगाया कि गांवों में राजनीतिक दुर्भावना के चलते किसानों के खेतों से ट्रांसफार्मर हटाए जा रहे हैं,जो लोकतंत्र की हत्या के समान है। ज्ञापन सौंपने के दौरान लेखराम गोदारा सेरूणा गिरधारी शर्मा,राकेश रिटोड़,कैलाश चौधरी,नवरत्न मेघवाल और बनवारी गोदारा उपस्थित रहे।