सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.चूहे मारने की दवाई की कटोरी में खा लिया दही और हो गयी महिला की मौत
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सोनियासर मिठियाबास गांव में चूहे मारने की दवाई की कटोरी से दही खाने के कारण एक विवाहिता की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतका के बेटे ओमप्रकाश ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, डाबली देवी पत्नी लिछमणराम ने खेत में रखी चूहे मारने की दवाई की कटोरी से अनजाने में दही खा लिया। इसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिवारजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान एक मार्च को उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के बेटे की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
2.शहर के इस थाना क्षेत्र में लाखों रुपए की चोरी, छह लाख रुपए नकदी और जेवरात ले गए चोर
बीकानेर शहर में इन दिनों चोरी की वारदातें बढऩे लगी है। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में लाखों रुपए की चोरी की वारदात होना सामने आई है। चोरी की यह वारदात के-82 वल्लभ गार्डन में दो मार्च की रात को हुई। इस संबंध में तुलसीराम सोनगरा ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि कोई अज्ञात व्यक्तियों ने उसके घर के ताले तोड़कर छह लाख रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ मारपीट
पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के साथ मारपीट करने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना दो मार्च को गोगागेट सर्किल के पास स्थित सारण पेट्रोल पंप की है। इस संबंध में हरिसिंह ने दिनेश पुत्र पिकी उर्फ रमेश वाल्मिकी, पवन पुत्र तनसुख व अभि उर्फ अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसके पेट्रोल पंप पर रात्रि के समय आरोपी आये व पेट्रोल भरवाया। रुपए मांगने पर पेट्रोल पंप पर कार्यरत सेल्समैन अशोक कुमार शर्मा के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.ऑनलाइन गेम में पैसे जिताने का झांसा देकर आभूषण किये खुर्दबुर्द
ऑनलाइन गेम में पैसे जिताने का झांसा देकर सोने के आभूषण खुर्दबुर्द करने का मामला देशनोक पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला हरखानियों का बास देशनोक निवासी जगदीश पुत्र पूनमचंद ब्राह्मण ने देशनोक निवासी स्वरुप नाई पुत्र संतोष व बीकानेर निवासी रोहित के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके पौत्र रिद्धकरण को झूठा झांसा देकर ऑनलाईन गेम में पैसे जिताने का बोलकर सोने के आभूषण खुर्दबुर्द कर दिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5.असामाजिक तत्वों की करतूत, अस्पताल में खड़ी बाइक को किया आग के हवाले।
शहर में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सैटेलाइट अस्पताल का है, जहां दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। डागा मोहल्ला निवासी सुरेंद्र डागा ने बताया कि वे रात करीब 8 बजे अपने रिश्तेदार मरीज से मिलने सैटेलाइट अस्पताल गए थे। उन्होंने अपनी बाइक भोजनालय के आगे खड़ी की थी। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने बाइक में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। आग लगते ही आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी और मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक काफी हद तक जल चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो युवक मोटरसाइकिल में आग लगाते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दिए। पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। बीकानेर में इस तरह की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। सैटेलाइट अस्पताल जैसी सार्वजनिक जगह पर इस तरह की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। जिसका सीसीटीवी वीडियो मंगलवार सुबह 10 बजे सामने आया।
6.स्कूली बालक को ट्रक ने कुचला, मौत
देशनोक थाना इलाके में सोमवार को एक स्कूली बालक को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बरसिंहसर के वार्ड पांच निवासी रामचन्द्र जाट का 11 वर्षीय बेटा रोजाना की तरह सोमवार सुबह स्कूल गया था। वह छठी कक्षा में अध्ययनरत था। वहां से दोपहर में आते समय स्कूली बच्चों को लाने वाली बस स्वरूपदेसर फांटा पर रुकी थी। यहां पर चार बच्चे बस से उतर कर अपने घर को रवाना हुए। इसी दरयान लक्ष्य बस से उतर कर पानी पीने चला गया। वह वापस बस की तरफ आ रहा था, तभी ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। ट्रक बच्चे के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। बच्चे को वहां मौजूद लोग पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
7.बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बोलरो कैंपर गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा एक मार्च को गजनेर थाना क्षेत्र में हुआ। इस संबंध में कोलेवाली फैक्ट्री टीबा थाना कंवरवाला जिला मुक्तसर पंजाब निवासी रिंकु पुत्र कालाराम ने बोलेरो कैंपर चालक के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि बोलेरो कैंपर के ड्राईवर ने अपनी गाड़ी को तेज गति व लापरवाही चलाकर मोटरसाईकिल के पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कालाराम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर बोलेरो गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।