सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
कस्बे में गर्मियां शुरू होने से पहले ही पेयजल संकट गहराने लगा है। कुछ वार्डों में टैंकरों से पानी मंगवाने की नौबत आ गई है,लेकिन जलदाय विभाग और ठेकेदार समस्या के समाधान के बजाय एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नजर आ रहे हैं। कालूबास,बिग्गाबास और आडसर बास में कुछ मोहल्लों में पिछले कई दिनों से जलापूर्ति ठप पड़ी है,जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। ठेकेदार द्वारा तय सीमा में इसको ठीक नहीं किया जा रहा है। ठेकेदार अपनी पूरी मनमानी पर उतर गए है और विभाग के किसी भी अधिकारी की सुनते भी नहीं है। जानकारी के मुताबिक,जलदाय विभाग के 18,19 और 24 नंबर ट्यूबवेल कई दिनों से खराब पड़े हैं,लेकिन मरम्मत कार्य में ठेकेदार की लापरवाही जारी है। जलदाय विभाग की जेईएन साधना मीणा द्वारा बार-बार ठेकेदार जनता आयरन इंडस्ट्रीज को निर्देश देने के बावजूद ट्यूबवेलों को ठीक नहीं किया गया। इस लापरवाही को देखते हुए 3 मार्च,सोमवार को ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया। सूत्रों के अनुसार,ठेकेदार द्वारा जल आपूर्ति करने वाले ऑपरेटरों को समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे वे काम छोड़ने की कगार पर हैं। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है,क्योंकि पानी की सप्लाई अनियमित हो गई है। जिसकी शिकायत भी विभागीय स्तर पर की गई है।