सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.कीटनाशक के असर से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत।
जसरासर थाना क्षेत्र में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की कीटनाशक के असर से मौत हो गई। कुचौर की अगुणी रोही निवासी जगदीश पुत्र मोखराम बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई रामकुमार रविवार को सुबह करीब 11 बजे उसके खेत में स्प्रे कर रहा था। हवा तेज होने के कारण स्प्रे के असर से उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे और ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया व मामले की जांच थानाधिकारी संदीप कुमार को दी गई है।
2.17 वर्षीय बालिका ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
17 वर्षीय बालिका द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र के गांव फुलदेसर की है। जहां एक मार्च को पुजा दास (17) पुत्री रामस्वरुप बिश्नोई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के पिता रामस्वरुप ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि पुत्री पुजा दास की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण घर में अजखुद फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।
3.स्प्रे के असर से किसान ने की इलाज के दौरान मौत
देशनोक थाना क्षेत्र में एक किसान की स्प्रे के असर से मौत हो गई देशनोक निवासी गोविंदसिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम करीब 5.30 बजे 43 वर्षीय मदनसिंह अपने खेत में स्प्रे कर रहा था। स्प्रे चढ़ने के कारण परिजन उसे पीबीएम ले गए जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुत्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया व मामले की जांच कार्यवाहक थानाधिकारी चरणसिंह करेंगे ।
4.राशन सामग्री में किया गबन, दो मामले दर्ज
राशन सामग्री में गबन करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महाजन पुलिस थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए है। दोनों मामले प्रवर्तन अधिकारी लूणकरणसर मनीष ने दर्ज करवाये है। रिपोर्ट में बताया कि पोस मशीन संख्या 26882 के धारक ने रामबाग में अपनी घर बचत घर महिला योजना सहकारी समिति महाजन में पोस मशीन संख्या 26882 के धारक ने दोहरे राशन कार्ड से ट्रांजेक्शन कर राशन सामग्री का नियम विरुद्ध उठाव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, दूसरी रिपोर्ट में बताया कि रामबाग निवासी भागीरथ सहारण ने उचित मूल्य दुकानदार रामबाग ने पोस मशीन संख्या 3791 के द्वारा दोहरे राशन कार्ड से ट्रांजेक्शन कर राशन सामग्री का उठाव कर गबन किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5.सामान लेने बाजार गई नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों ने बाल भी काट
चूरू में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। रतननगर थाना क्षेत्र की इस घटना में पीडि़ता आठवीं कक्षा में पढऩे वाली 14 वर्षीय छात्रा है। पीडि़ता के दादा की शिकायत पर महिला थाने में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी सुनील झाझडिय़ा के अनुसार,एक मार्च को पीडि़ता घर से सामान लेने बाहर गई थी। लंबे समय तक वापस नहीं लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश की। बाद में पता चला कि कुछ युवक उसे बाइक पर रतननगर देपालसर रोड की तरफ ले गए थे। खोजबीन के दौरान पीडि़ता एक खेत के झोपड़े में बेहोश मिली। होश में आने पर पीडि़ता ने बताया कि चार युवक पिछले कुछ दिनों से स्कूल जाते समय उसका पीछा कर रहे थे। आरोपियों ने पीडि़ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने पीडि़ता को खेत के झोपड़े में ले जाकर उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं, पीडि़ता के पेट में दर्द होने पर एक आरोपी ने उसके बाल काट दिए और जातिसूचक गालियां दीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ सामूहिक रेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया
6.बज्जू हिरण शिकार के मामलें में सात शिकारी गिरफ्तार, मिला बड़ा जखीरा, पांच मामले दर्ज
हिरण शिकार के मामलें में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए है। पुलिस ने चार मुकदमें दर्ज किए है। वहीं एक वन विभाग ने दर्ज किया है। शनिवार को दो गाडिय़ों में सवार होकर बज्जू के मोडिया फांटा पहुंचे पंजाब और घड़साना के लोगों ने चिंकारा हिरण को गोली मारी थी। उसके बाद बज्जू, रणजीतपुरा, हदां और कोलायत थानों की पुलिस ने पीछा कर सात शिकारियों को गिरफ्त में लिया था।
शिकारियों के खिलाफ रणजीतपुरा पुलिस थाने में दो,हदां और बज्जू थानों में एक-एक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा वन विभाग ने हिरण शिकार का एक मुकदमा अलग से दर्ज किया है। पुलिस ने सात शिकारियों को गिरफ्त में लिया था। बज्जू थाना पुलिस ने 12 बोर डबल बैरल बंदूक और 103 कारतूस .22 राइफल और 80 कारतूस व थार गाड़ी बरामद कर पंजाब में मुक्तसर निवासी साहिल कटारिया, हरजीतसिंह जटसिख को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है। एक नाबालिग को भी निरुद्व किया जिसकी जमानत हो गई। हदां थाना पुलिस ने एक पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस, एक चाकू और थार जीप बरामद की। पुलिस पर फायरिंग और चाकू लहराने, जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया। इस मामले मे पंजाब के मुक्तसर निवासी स्नेहबीर जटसिख श्रीगंगानगर में घड़साना निवासी गुरकीरतसिंह उर्फ कीरत व सुखजीतसिंह को गिरफ्तार किया। तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा रणजीतपुरा पुलिस थाने में सुमित कुमार बिश्नोई की ओर से शिकारियों पर जानलेवा हमला करने, पिस्टल कनपटी पर लगाने हिरण ले जाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपम सोनी की ओर से भी चिंकारा हिरण का शिकार कर राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, साक्ष्य मिटाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को पकड़ा था, लेकिन छह के बारे में ही जानकारी दे सकी।