निबंध में प्रिया श्रीवास्तव पहले व अरुण वीर रहे दूसरे स्थान पर
संवाददाता- पंकज कुमार बहराइच
बहराइच। किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्वायत्तशासी संस्था के सेंटर फॉर हिस्टॉरिकल स्टडीज द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रिया श्रीवास्तव ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में ‘महाराजा सुहेलदेव’ विषय पर प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं। जिसमें शकुंतला मेमोरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बहराइच की बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया श्रीवास्तव ने प्रथम, किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विषय के तृतीय सेमेस्टर के छात्र अरुण वीर सिंह ने द्वितीय व बीएससी छठें सेमेस्टर की छात्रा साक्षी सुरेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। केंद्र के प्रभारी डॉ. सत्यभूषण सिंह ने बताया कि चुने हुए निबंधों का प्रकाशन एक पुस्तक के रूप में किया जाएगा। प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ.एसपी सिंह की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।