सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ के दौरे पर पहुंचे। यहां से सांवतसर पहुंचकर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रामरतन विश्नोई के निधन पर उनके घर पहुंचकर परिवार जनों से मिले। मंत्री अर्जुनराम ने यहां अपनी संवेदनाएं जताई व परिजनों को ढांढ़स बंधवाया वहां से बिग्गा बास रामसरा में शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के पिता स्व. कन्हैयालाल सिहाग के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही केन्द्रीय मंत्री द्वारा उनके परिवार की सार संभाल भी की गई। बिग्गाबास रामसरा से मंत्री धीरदेसर चोटियान पहुंचकर सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुदंर चोटिया के भाई के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान उनके साथ श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष रामेश्वर पारीक, पार्षद विनोदगिरी गुसाईं, शिव प्रसाद तावनियां और निजी सहायक विक्रमसिंह राजपुरोहित सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मेघवाल के इस दौरे को राजनीतिक रूप से भी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।