सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत
भामाशाह जतनलाल पारख ने धोलिया रोड स्थित जीवदया गौशाला समिति का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं और गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी, मंत्री शिवरतन सोमाणी और कोषाध्यक्ष नथमल सोनी ने गौशाला द्वारा संचालित सेवाओं की जानकारी दी। वरिष्ठ समाजसेवी तुलसीराम चौरड़िया की प्रेरणा से पारख ने गौशाला को 5 लाख रुपये गौसेवा में सहयोग देने की घोषणा की। पारख ने गौसेवा को सबसे बड़ी सेवा बताते हुए गौवंश की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने समिति से इस दिशा में संपूर्ण प्रबंधन करने का आग्रह किया। पारख ने कहा कि गौसेवा से उन्हें मानसिक शांति मिलती है और उनका सहयोग भविष्य में भी जारी रहेगा। जत जन कल्याण ट्रस्ट के मुख्य न्यासी भामाशाह जतन पारख शिव भक्त और गौभक्त माने जाते हैं। इसी भाव से उन्हें जीव दया गौशाला का अवलोकन करवाया गया, जहां उन्होंने गौवंश की सेवा को सराहा और इसे आत्मिक संतोष का माध्यम बताया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने गौशाला की सेवाओं और गौवंश की देखभाल में होने वाले खर्च की जानकारी दी। इस अवसर पर रामावतार मूंधड़ा भंवरलाल दुगड़,संतोष सोनी,शिवभगवान मालपाणी गणेशमल सोनी नंदकिशोर झंवर सहित गौशाला समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।