ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़
दिनाँक 28/02/2025
टैगोर स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय मे लहराया परचम।
हरियाणा महेंद्रगढ़ 28 फरवरी टैगोर स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय मे आयोजित National Science Day पर क्विज में भाग ले कर अपने सभी प्रतिद्वंदी को मात देकर दूसरा स्थान प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में महेन्द्र गढ के सभी स्कूल भाग ले रहे थे। क्विज प्रतियोगिता पहले स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया गया था जिसमें टैगोर स्कूल के मानविक और प्रवेश ने सभी प्रश्न के उत्तर देकर पहला स्थान प्राप्त किया।उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के पी.जी.टी हेड निशांत शर्मा ने बताया कि टैगोर स्कूल में हम विद्यार्थियों को समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करवा कर विद्यार्थियों को तैयार करते हैं। जिसका परिणाम आज आपके सामने है। इस अवसर पर विद्यालय की सीईओ डॉ निशा यादव ने बताया कि अगर मन में दृढ़ , इच्छा , संकल्प व लग्न की भावना हो तो कोई भी छात्र या छात्रा अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ बीएल यादव ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना कि और उन्होंने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी शानदार प्रदर्शन करके हर प्रतियोगी परीक्षा में नए – नए कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं | इस श्रेष्ठ परिणाम का सारा श्रेय स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों को दिया जाता जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके यह मुकाम पाया है | इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा |