सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
1.मिंग्सरिया कालका माता मंदिर के ताले तोड़ चांदी के छत्र किए चोरी, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बढ़ रहें है क्षेत्र के गांव मिंगसरिया में बुधवार रात को माताजी मोड़ पर स्थित कालका माता मंदिर को निशाना बनाकर चांदी के छत्र चोरी होने का मामला सामने आया है। गुरूवार सुबह जब मंदिर पुजारी आया,तो ताले टूटे देखकर चकित हो गया और देखा तो चोरी की घटना की जानकारी मिली पुजारी गोपाल जोशी ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात को अज्ञात चोरों ने कालका माता मंदिर के ताले तोड़ कर मूर्ति पर लगे करीब 10-12 चांदी के छत्र चोरी कर लिए। मंदिर पुजारी की तरफ से पुलिस को सूचना देने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामले की जांच कर रही है।
2.जीप चलाते हुए अचानक आया हार्ट अटैक,हुई चालक की मौत।
कस्बें में गुरूवार शाम को हाई स्कूल रोड पर अचानक जीप चला रहें चालक को दिल का दौरा पड़ा। चालक बेहोश हो गया और पैर जीप की रेस पर गिरने से जीप अनियंत्रित होकर आगे एक खड़ी टैक्सी से टकरा गई। टैक्सी आगे खड़ी कार से जा भिड़ी। मौके पर अनेक नागरिक एकत्र हो गए है। मौके से जीप चालक कालू गुसाईं निवासी कालूबास को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे सीपीआर दी गई। लेकिन युवक की जान बचाई नहीं जा सकी और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
3.अचानक उठा सीने में तेज दर्द हुई युवक की मौत
शुक्रवार सुबह एक दुखद खबर क्षेत्र के गांव कुंतासर से आई है। जहां अचानक सीने मे दर्द उठने से 33 वर्षीय युवक रामावतार पुत्र बजरंगलाल सहू की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलसुबह युवक उठा तो उसे सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। युवक के परिजन उसे उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे और यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई व गांव में भी माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई से इंकार कर दिया तो चिकित्सकों ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।