सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
कस्बे में जहां जलदाय विभाग द्वारा जारी किए नल कनेक्शनधारी जहां पेयजल के लिए जूझ रहे हैं वहीं प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही के चलते अवैध रूप से कनेक्शन लेने वाले लोग पानी का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। गैस एजेंसी गोदाम रोड से थोड़ी दूर 24 घंटे लगातार हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। गोभक्त सामाजिक कार्यकर्ता आनंद जोशी ने बताया कि इस क्षेत्र में कई अवैध जल कनेक्शन जोड़े गए हैं,जिनका उपयोग दुकानदार व अन्य नागरिक वाहन धोने के प्रयोग में कर रहे हैं। बीदासर रोड,घूमचक्कर से लेकर रेलवे स्टेशन तक भी कई दुकानदारों ने बिना अनुमति के अवैध तरीके से फर्जी कनेक्शन ले रखे हैं। इन अवैध कनेक्शनों के कारण पानी की बर्बादी बढ़ रही है,और आसपास के वार्डों में जल संकट की समस्या गहराती जा रही है। कई जगहों पर दुकानदार इस पानी का इस्तेमाल अपनी दुकानों में कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग वाहनों को धोने में प्रयोग कर पेयजल का दुरुपयोग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय नागरिकों की मांग है कि अवैध जल कनेक्शनों की तुरंत जांच और कार्रवाई की जाए। लगातार बह रहे पानी को रोकने के लिए भी तुरंत उचित कदम उठाए जाएं।