सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ सवांददाता मीडिया प्रभारी
गांव कोटासर में संचालित श्रीकरणी को सेवा समिति कोटासर गौशाला मैं आज महाशिवरात्रि के महापर्व पर पंडित मदनलाल जोशी द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ नंदिश्वर की विशेष पूजा अर्चना कराई गई मुख्य यजमान के रूप में गणेशमल राठी श्रीडूंगरगढ़ हाल गुवाहाटी शिवरतन सोमानी अपनी धर्मपत्नी सुमन सोमानी परिवार सहित पधारकर पूजा अर्चना की एवं दो कढ़ाई गुड़ मिश्रित चूरी का पावन भंडारा गौ वंश को समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया साथ में पधारे बजरंगलाल सोनी ने गौसेवा हेतु 1100 रुपये की राशी प्रदान की। इस दौरान ओमप्रकाश सोनी की सुपुत्री व सुमन जोशी साथ मे रही गौशाला प्रबंधक ने बताया की शिवरतन सोमानी एवं गणेशमल राठी जब भी गुवाहाटी से श्रीडूंगरगढ़ आते हैं तब कोटासर की श्री करणी गौशाला अवश्य आते हैं एवं भामाशाह परिवार के द्वारा लगातार गौ सेवा का क्रम चल रहा है। दुलचासर के संदीप कुमार मूंधड़ा ने 5मण 2कड़ाई गुड़ मिश्रित चूरी भंडारा गोवंश को समर्पित कर जन्मदिवस मनाया संदीप कुमार मूंधड़ा को जन्म दिवस की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की। हुबली की जसवी बेद ने गौवंश को गुड़ का पावन भोग लगाकर जन्मदिवस मनाया गौशाला कमेटी ने जन्मदिवस की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की। गंगा शहर के राजेंद्र कुमार जोशी ने राशि समर्पित कर सेवा का संकल्प लिया। गौशाला के मालसिंह राठौड़ अमर सिंह पड़िहार मदनलाल जोशी बाबूलाल जोशी एवं गौशाला कमेटी द्वारा पधारें हुए सभी भामाशाहों का दुपट्टा पहनाकर एवं गौशाला स्मृति चिन्ह समर्पित कर सम्मान किया गया। गौ सेवा करने पर भामाशाहों का आभार जताया गोपालक प्रेम देवासी व उनके परिवार ने गौसेवा में भंडारा वितरण में सहयोग किया।