सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
शिव उपासना का पावन पर्व महाशिवरात्रि पर श्रीडूंगरगढ़ के हाई स्कूल के सामने स्थित श्री भूतेश्वर मंदिर में रात्रि में चार प्रहर की पूजा का भव्य आयोजन थोड़ी देर में शुरू होने वाले वाला है। यह आयोजन जीव जतन जनकल्याण ट्रस्ट एवं जतन पारख परिवार के तत्त्वावधान में होने जा रहा है। पूजन कार्यक्रम का संचालन श्री ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय के पूर्व सहायक आचार्य राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय के आचार्यत्व में वैदिक विधान के अनुसार किया जाएगा। पूजन कार्यक्रम में शिव भक्त परिवार सहित शामिल होंगे।इस धार्मिक आयोजन को लेकर कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु भक्तगण अत्यंत उत्साहित हैं। और आयोजन स्थल पर पहुंचने लगें है। इस कार्यक्रम का आप घर बैठे हमारे फेस बुक पेज पर लाइव देख सकते है। इस लिंक को क्लिक करके आप इस आयोजन से जुड़ सकते हों।
https://www.facebook.com/share/v/15znz4sqPW/