सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ थाने के हैडकांस्टेबल धमेन्द्र की अगुवाई में पुलिस दल ने मंगलवार को गश्त के दौरान बीदासर रोड़ पर बीएसएनएल कार्यलय के पास ताश पत्ती पर जुआ खेलते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी निवासी शंकरलाल लुहार एवं कालुबास निवासी कैलाश लुहार ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे थे। दोनो आरोपियों को 950 रुपये ज़ब्त कर गिरफ्तार कर लिया व मामला दर्ज कर लिया है।