सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह सुशील कुमार मूंधड़ा के सुपुत्र नारायण मूंधडा एवं पुत्रवधू भाग्यश्री मूंधडा दुलचासर हाल बॉम्बे ने वैवाहिक वर्षगांठ पर गुड़ चूरी का पावन भंडारा गौशाला की गौ माताओं को समर्पित कर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गौशाला कमेटी ने नारायण एवं भाग्यश्री को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाइयां देते हुए खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए मंगल कामना की गौशाला प्रबंधक ने बताया कि सुशील कुमार मूंधडा के परिवार के द्वारा इस गौशाला में बहुत से गौसेवा स के कार्य समर्पित किए गए हैं एवं अनवरत गौसेवा चल रही है भामाशाह परिवार के प्रत्येक सदस्य के जन्म महोत्सव पर वैवाहिक वर्षगांठ पर निरंतर गौसेवा जारी रहती है। एवं अन्य पर्वों पर भी गौसेवा के कार्य करते रहते है। जब भी भामाशाह पूरा परिवार अपने पैतृक गांव दुलचासर में आते हैं तब पूरा परिवार गौशाला भ्रमण करने हेतु जरूर आता है पूरा परिवार समर्पित भाव से गौशाला से जुड़ा है गौशाला कमेटी ने मूंधडा परिवार का आभार जताया।