सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मिडिया प्रभारी
1.युवक को अगवा कर बनाया नग्न वीडियो, 40 लाख की फिरौती की मांग
नोखा थाना क्षेत्र में युवक को अगवा कर नग्न वीडियो बनाने और 40 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित 28 वर्षीय युवक ने संतोष, दोलू, चंपालाल व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 23 फरवरी को जैन चौक पर हुई, जब पीड़ित दुकान से सामान ले रहा था, तभी आरोपी जबरन उसे उठा ले गए और कैंपर में डालकर सुनसान जगह ले गए। वहां आरोपियों ने उसका नग्न वीडियो बनाया और 40 लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट कर उसे धमकाया कि यदि पैसे नहीं दिए तो दोबारा उठा लेंगे। नोखा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,जिसकी जिम्मेदारी थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी को सौंपी गई है।
2.एसबीआई बैंक के साथ धोखाधड़ी, 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज
एसबीआई बैंक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें जेएनवीसी थाना क्षेत्र में शाखा प्रबंधक सैयद जावेद ने 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना 9 अगस्त 2021 से 13 मार्च 2024 के बीच की बताई जा रही है। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने गोल्ड लोन में गड़बड़ी करते हुए सोने की मात्रा और शुद्धता का गलत आंकलन कर बैंक को धोखा दिया। आरोपियों में अनिल पुष्प चेतन,सीमा,पुखराज,सीता,महादेव,अभिषेक चन्द्रकला धन्नेसिंह,कन्हैयालाल,रानारमा,सुनील,गरिमा,पूजा खिंवराजआकाश,शीला,साहिल,किरण,आशा,जगदीशविशाल ओमप्रकाश,मनोहर,अविनाश,संजय और संतोष शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.मॉर्निग वॉक पर निकले युवक को वाहन ने मारी टक्कर, मौत
बीकानेर। सुबह भ्रमण के लिए निकले युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 24 फरवरी को घड़सीसर रोड़ पर हुई। इस संबंध में कुम्हारों का मौहल्ला भीनासर निवासी गणेश पुत्र देवाराम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गणेश ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई उमेश जो कि सुबह भ्रमण के लिए निकला था। किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। ईलाज के दौरान उमेश की मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.फर्जी दस्तावेज से मृतक व्यक्ति की बेच दी कृषि भूमि, 10 जनों के खिलाफ मामला दर्ज
लूणकरनसर में मृतक व्यक्ति के नाम कृषि भूमि को फर्जी तरीके से मुत्यारनामा व कूटरचित दस्तावेज से बेचान करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि कंकरालिया हालपता छतरगढ़ के 8 सीएचडी निवासी नारायणराम जाट ने बताया कि उसके चाचा अमराराम के नाम से सहनीवाला गांव की रोही में 23 बीघा कृषि भूमि थी। अमराराम अविवाहित थे। 5 अप्रेल 1992 को उनकी मौत के बाद जायज वारिस में सगे भाई फूसाराम व मनीराम थे, लेकिन दोनों में आपसी मतभेद होने से नामान्तरण नहीं हो पाया। जमीन अमराराम के नाम चल रही थी। कब्जा-काश्त उसके परिवार के पास था। इस दौरान सुजानगढ़ के सडू छोटी निवासी कपिल चारण ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 31 दिसबर 2024 को मुत्यारनामा करवा लिया। इसमें अपने ही गांव के भगवानसिंह पुत्र माधोसिंह चारण व मोहनसिंह पुत्र हरीसिंह को गवाह बनाए है। इसके बाद फर्जी मुत्यारनामा से नागौर के मेड़ता सिटी के ग्राम बासनी सेजा निवासी कप्तान ताड़ा पुत्र सीताराम ताड़ा के नाम जमीन की एक जनवरी 2025 को रजिस्ट्री करवा दी। इसके बाद में कप्तान ताड़ा ने इसी जमीन को तीसरे व्यक्ति रोझां निवासी सुनील कुमार पुत्र मोटाराम को 6 फरवरी 2025 को बेचान कर दिया। पुलिस ने मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
5.इस ट्रेन में यात्री के सोने के जेवर सहित 15 हजार रुपए नकद ले उड़े चोर
बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस के एसी कोच से एक यात्री के सोने के जेवर सहित 15 हजार रुपए नकद व अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। जीआरपी के अनुसार, बीकानेर निवासी दिनेश आचार्य ने बताया कि वह पत्नी के साथ ट्रेन संख्या 20845 बिलासपुर- बीकानेर के एसी कोच ए-2 में 20 फरवरी को रायपुर से बीकानेर तक की यात्रा कर रहा था। ट्रेन जयपुर से रात को रवाना होने के बाद उन्हें नींद आ गई। ट्रेन जब नागौर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई,तो पास वाले केबिन में यात्रियों की आवाज से नींद खुली। यात्री अपना बैग चोरी होने की बात कर रहे थे। अपना सामान चेक किया, तो मेरी सीट के नीचे रखे दो सूटकेस नहीं मिले। सूटकेस में एक सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठियां,एक सेट कान के झुमके, साडिय़ां,15 हजार रुपए नकद व अन्य कीमती सामान था। जीआरपी ने मामला दर्ज करते जांच नागौर चौकी प्रभारी रामेश्वरलाल विश्नोई को सौंपी है।
6.ट्रक-पिकअप की भिड़ंत में एक की मौत
ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में घायल एक व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 23 फरवरी को छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। इस संबंध में 4 ए.आर.एम. खारवाली निवासी प्रतापाराम पुत्र हरजीराम भाट ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि ट्रक के चालक ने ट्रक को तेजगति व लापरवाही से चलाकर उसके चाचा की पिकअप को टक्कर मारी। जिससे उसके चाचा को गंभीर चोटें लगी। ईलाज के दौरान चाचा की मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.दो सांडों की लड़ाई में व्यक्ति की मौत, हादसे के बाद लोगों में आक्रोश
श्रीगंगानगर में आवारा सांडों की लड़ाई के दौरान चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। झगड़ते हुए सांडों ने व्यक्ति को टक्कर मारी। मामला सादुलशहर बस स्टैंड के पास शुक्रवार दोपहर का है। जिसका वीडियो अब सामने आया है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 17 निवासी श्योकरण (55) पुत्र गोवर्धन दास अपनी गर्भवती पुत्रवधू को सादुलशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद अस्पताल से भगत सिंह चौक की ओर फल और सब्जी लेने जा जा रहा था। रास्ते में मुथूट फाइनेंस के पास दो सांड लड़ते हुए आए और श्योकरण को चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार सांडों ने श्योकरण को जोरदार टक्कर मारी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। श्रीगंगानगर पहुंचने के बाद श्योकरण की इलाज के दौरान मौत हो गई। श्योकरण ट्रैक्टर ड्राइवर था। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से निराश्रित पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
8.पिस्तौल तानकर शराब के पैसे मांगे, तीन लोग नामजद
पिस्तौल तानकर शराब के लिए पैसे मांगना व धमकाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रामपुरा बस्ती गली नंबर 12 निवासी शफी मोहम्मद ने तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना 23 फरवरी की है। परिवादी ने बताया कि शाहीद गोरी, तौहिद व कुशाल सिंह एकराय होकर रामपुरा बस्ती गली नंबर 08 स्थित उसकी दुकान पर आये। आरोपियों ने पिस्तौल तान कर शराब के लिए उससे पैसे मांगे और धमकाया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
9.14 वर्षीय बालिका को दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत।
देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना गांव में एक 14 वर्षीय बालिका को हार्ट अटैक से मौत होना सामने आया है। पलाना निवासी 50 वर्षीय राजेश्वर पुत्र रामनारायण ने देशनोक थाना पुलिस को बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री ज्योति को दिल का दौरा पड़ने पर परिजनों ने उसे पीबीएम अस्प्ताल में भर्ती करवाया। जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली व जांच थानाधिकारी सुमन शेखावत को दी गई है।