Advertisement

महराजगंज– चौकी प्रभारी ने पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार, एस०डी०एम० फरेंदा को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग किया

www.satyarath.com

{ चौकी प्रभारी ने पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार }

( पत्रकारों ने एस०डी०एम० फरेंदा को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग किया ) 

satyarath.comबता दें कि बीते कई दिनों से जयपुरिया इण्टर मीडिएट कॉलेज फरेंदा के सामने, संचालित श्याम वेब जोन पर,फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाए जाने की सूचना पत्रकारों को मिल रही थी।फर्जी तरीके से बनाए जा रहे आधार कार्ड,और की जा रही धन उगाही के संदर्भ में,खबर संकलित करने पहुंचे डाईनामाइट न्यूज के पत्रकार राहुल पांडेय,और आज अखबार के पत्रकार रमेश कुमार 07 मार्च को श्याम वेब जोन पहुंचे।

पत्रकारों का आरोप है कि श्याम वेब जोन के संचालक अपने साथियों के साथ,पत्रकारों से मारपीट करने लगा।

satyarath.com

इसी संदर्भ में दोनों पत्रकार मुकामी फरेंदा थाना में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किए।जहां आरोप है कि चौकी प्रभारी फरेंदा अमित सिंह ने पत्रकारों से थाने में अभद्र व्यवहार करते हुए,गाली भी दिए,चौकी प्रभारी फरेंदा अमित सिंह का इतने से भी मन नहीं भरा तो, दोनों पत्रकारों को थाना लॉकअप में बंद भी कर दिया गया। चर्चा मुताबिक फरेंदा चौकी प्रभारी अमित सिंह का विवादों से चोली दामन का पुराना संबंध है।चौकी प्रभारी अमित सिंह के खिलाफ पत्रकार संगठन लामबंद हो कर,एसडीएम फरेंदा को ज्ञापन देकर,चौकी प्रभारी अमित सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

 

रिपोर्टर

*सत्यार्थ वेब न्यूज*

*शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”*

महराजगंज

*Mon.9670089541*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!