रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा
जिला :मैनपुरी
स्थान:कुरावली
( बस कंडेक्टर ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बस में छूटा मोबाइल वापस किया )

मैनपुरी।कुरावली/ अलीगढ़ डिपो के कंडेक्तर और ड्राइवर का सराहनीय कार्य, सवारी का बस में छूटा हुआ मोबाइल वापस कर कायम की मिसाल। इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए इस कलयुगी संसार में ईमानदारी को जिंदा रखे हुए ऐसे इंसान अभी भी है जिनका ईमान किसी की वस्तु पर डोलता नहीं।एटा से कुरावली कस्बे को बैठी सवारी अमीर खान अचानक दूसरी बस में चढ़ गए परंतु अपना मोबाइल उसी अलीगढ़ डिपो में भूल आए। बस निकलने पर मोबाइल का संज्ञान लिया तो पता चला कि अलीगढ़ डिपो में ही मोबाइल भूल आए हैं। तुरंत मोबाइल पर कॉल की जिसे उस बस के कंडेक्टर ने उठाई और आश्वासन दिया की फिक्र न करे आपका मोबाइल मेरे पास है। आगे कुरावली बस स्टॉप पर किसी को भेज दे जिसे में आपका मोबाइल दे दूंगा। यह सुन मोबाइल मालिक ने बस कंडेक्टर का दिल से शुक्रिया करा और अपने भाई को बस स्टॉप भेज अपना मोबाइल प्राप्त कर लिया।
















Leave a Reply