सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
1.कस्बें आडसर बास में बंद मकान में चोरी,पुलिस जांच में जुटी
कस्बें के आड़सर में एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। आड़सर बास निवासी रमेश बाहेती पुत्र जयचंदलाल बाहेती द्वारा श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जिसमें बताया गया है कि उसका मकान आडसर बास इलाके में है और घर में घरेलू कीमती सामान रखा हुआ था। प्रार्थी बाहर दूसरे राज्य में रहता है और जब दिसंबर माह में घर आया था तो घर का सभी सामान सलामत रखकर घर में ताला लगा कर वह गया था। परिवादी 21 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे घर आया तो देखा मेन चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात कपड़े अन्य कीमती सामान दस्तावेज सभी गायब मिले। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज लिया है और मामले की जांच उप निरीक्षक रामावतार को सौंपी गई गई है।
2.पाटला गोह का शिकार,सोशल मीडिया पर किया वीडियो अपलोड,तीन युवक गिरफ्तार
क्षेत्र के गांव बाडेला में पाटला गोह (मोनिटर लिजार्ड) का शिकार का वीडियो अपलोड करने के आरोप में वन विभाग द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों द्वारा शिकार करने के बाद 20 फरवरी को इसे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अपलोड भी कर दिया गया। जब मामला वीडियो पर वारयल हुआ वन विभाग के कार्मिकों तक पहुंचा तो सहायक वन संरक्षक सत्यपाल सिंह के साथ क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलाल मीणा,हरिकिशन,सीताराम सिद्ध,राजेन्द्र बारोटिया ने टीम रुप में सोशल मीडिया के सहारे आरोपियों को पकड़ा और पाटला गोह की खाल बरामद की। वन विभाग द्वारा आरोपी हेमाराम मेघवाल,रूपाराम मेघवाल और शंकरलाल सांसी निवासी बाडेला को गिरफ्तार कर लिया।