बे वजह डी जे बजाकर ध्वनि प्रदुषण फैलाने वालों पर लगे प्रतिबंध
बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए अभिभावकों ने जताई चिंता
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र में डी जे संचालकों के द्वारा बिना किसी आयोजन के गांव में रात्रि के 12 बजे तक ध्वनि प्रदुषण फैलाया जा रहा है
आप को बता दें कि इस समय बच्चें और बच्चियों का परिक्षा का समय एक दम नजदीक है एसी परिस्थितियों में बच्चें रात दिन मेहनत करके परिक्षा कि तैयारी में लगे हुए हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में डी जे संचालकों के द्वारा बिना किसी आयोजन के ही बे वजह डी जे बजाकर ध्वनि प्रदुषण फैलाया जा रहा है जिसके वजह से पड़ने वाले बच्चों को काफी समस्या हो रही हैं जानकारों का मानना है जिला प्रशासन डी जे संचालकों पर पुर्व में जिस तरह से परिक्षा के समय डी जे संचालकों को बजाने के लिए एक समय निर्धारित करके आदेश जारी किया था और बे वजह डी जे बजाने पर कार्रवाई कर ध्वनि प्रदुषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती रही है उसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों के भविष्य के साथ डी जे बजाकर ध्वनि प्रदुषण करते हुए उनके पड़ाई के साथ खिलवाड़ करने वाले डी जे संचालकों पर तत्काल कार्रवाई हो और किसी कार्यक्रम में बजाते समय ध्वनि और समय का भी प्रतिबंधित किया जाए जिससे परिक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों को पड़ने में डी जे का ध्वनि किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो सके और बच्चे व बच्चियां अपने भविष्य का निर्माण कर सकें ऐसे में अभिभावकों के चेहरे पर चिंता साफ देखी जा रही है डीजे बजने से छात्रों के पढ़ाई में हो रहे व्याधान को लेकर अभिभावकों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से डीजे संचालकों के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग की है।