सिसवा में प्रवेश पत्र के नाम पर, सुविधा शुल्क लेने का लगा आरोप, धरने पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता
☞ सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने की मान मनौव्वल
☞ कार्रवाई किए जाने की बात कहकर घंटों धरने पर बैठे रहे छात्र नेता
☞ कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा जांच कराए जाने के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना
सत्यार्थ वेब न्यूज
संवाददाता ओंकार कसेरा

खबर महराजगंज जिले के सिसवा नगरपालिका क्षेत्र से है। जहां गुरूवार को अपराह्न नगर के प्रसिद्ध चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में, प्रवेश पत्र के नाम पर सुविधा शुल्क लिए जाने का आरोप लगाकर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।

कार्यकर्ताओं का आरोप था कि एक तरफ कॉलेज प्रबंधन द्वारा, प्रवेश पत्र के नाम पर छात्रों से सुविधा शुल्क वसूल किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसके विषय में पूछे जाने पर, जिम्मेदारों द्वारा छात्र नेताओं से दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कॉलेज में अपराह्न करीब दो बजे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुछ छात्र अपना शुल्क जमा करने गए थे।
आरोप है कि प्रवेश पत्र के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग की जा रही थी। इसकी सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को जैसे हुई, तो वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक, शिवमनाथ शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज परिसर पहुंच गए। और छात्रों के साथ कॉलेज के बाहर, कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

सूचना पर भाजपा के कार्यकर्ता धर्मनाथ खरवार और सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा भी पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे।
धरने की सूचना पर थाना कोठीभार के अतिरिक्त निरीक्षक धनंजय व सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज मयफोर्स पहुंचकर छात्र नेताओं से मान मनौव्वल की कोशिश करने लगे।
लेकिन छात्र नेता बिना उचित कार्रवाई के धरने से उठने को तैयार नहीं थे।

जबकि मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शिवाजी सिंह का कहना था कि, प्रवेश पत्र के नाम पर सुविधा शुल्क लिए जाने का आरोप बिल्कुल गलत है।
अगर लिया जा रहा था तो छात्रों द्वारा इसकी शिकायत करनी चाहिए थी। दुर्व्यवहार का आरोप भी निराधार है।
तकरीबन तीन घंटे तक चले धरने के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा पूरे प्रकरण में जांच कराए जाने का आश्वासन दिया गया।

तब जाकर धरना समाप्त हुआ। धरने में सत्यप्रकाश कुशवाहा, आशुतोष चौधरी, अजय गुप्ता, अभिषेक कुमार, अमरनाथ, अनमोल पटेल, इंद्रेश यादव, अतुल तिवारी, अभय चौधरी सहित तमाम छात्र शामिल रहे।
सत्यार्थ वेब न्यूज
ओंकार कसेरा
सिसवा – महराजगंज
20/02/025

















Leave a Reply