सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने बुधवार को बजट आने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा विश्व पटल पर योग का डंका बजाने वाले देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सत्र 2015 से 21 जून को योग दिवस लागू करवाने के बाद देश के लाखों युवाओं को योग में बड़े बड़े सपने दिखाने का वादा कर दस सालों से अब तक लाखों डिग्री डिप्लोमा प्राप्त योग प्रशिक्षक रोजगार पाने की उम्मीद में तरस रहे हैं। उनके भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। कालवा ने बताया केंद्र व राज्य सरकार को देश प्रदेश से हजारों ज्ञापन दिलवाने के बावजूद भी कोई रोजगार नहीं दिया जा रहा है। कालवा ने बताया जब भी स्वास्थ्य की बात आती है तो सुर्खियां बटोरने के लिए योग का ढिंढोरा पीटने लगते हैं। अब पानी सर से ऊपर निकल चुका है। कालवा ने बताया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव प्रदेश महासचिव योगाचार्य मनोज सैनी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगाचार्य राकेश कुमार तूनवाल व उनकी प्रदेश की पुरी टीम जो लगातार योग प्रशिक्षको के रोजगार हेतू निस्वार्थ भाव से लगी हुई है। कालवा और उनकी टीम ने दिल्ली के जंतर मंतर पर भी धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रीय आन्दोलन के माध्यम से भारत सरकार और आयुष मंत्रालय को कई बार अवगत करवा चुके हैं। हर बार बड़े बड़े सपने दिखाने का लालच देते हैं पर खरे नहीं उतरते। कालवा और उनकी टीम ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अब अग्र आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहे। देश दुनियां को भारतीय योग संस्कृति का प्रचार प्रसार कर अरोग्य प्रदान करने वाले योग तपस्वी उनके स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ सहन नहीं किया जायेगा। जल्द ही बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते हुए धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ओम कालवा और उनकी टीम ने प्रदेश के योग प्रशिक्षिकों से अपील करते हुए कहा कि अब योग संगठन को मजबूत बनाने में एकजुटता दिखाएं हम निश्चित रूप से सफल होंगे समय आयेगा जब योग धरातल पर लागू होगा। इसके लिए हम पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और करते रहेगें। कालवा और उनकी टीम जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा आप सभी के सामने प्रस्तुत करेगी।