ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणास्रोत बनी महराजगंज की हाईटेक सीएससी
ब्यूरो चीफ : शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

👉 सेंटर से गांव के 12 टोलों की आठ हजार आबादी को मिल रही सुविधा
👉 बेहतरीन लाइटिंग और बैठने आदि की व्यवस्था देखने योग्य

. खबर महराजगंज जनपद की है। जहां निचलौल ब्लॉक के बड़हरा चरगहां ग्रामसभा में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस सेंटर के माध्यम से गांव के 12 टोलों के आठ हजार ग्रामीणों को सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं हैं। यहां पर पीएम किसान सम्मान निधि के फार्मर रजिस्ट्री से लेकर अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है।
बेहतर प्रबंधन को देखते हुए सीडीओ अनुराज जैन ने अन्य ग्राम पंचायतों को भी इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी है। इस सीएससी सेंटर की बनावट किसी आधुनिक कार्यालय से कम नहीं है। इसकी बेहतरीन लाइटिंग और सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था इसे सरकारी दफ्तरों के समकक्ष बनाती है। ग्राम पंचायत द्वारा इसकी बेहतर पेंटिंग कराकर आकर्षक बनाया गया है। इस केंद्र से इस ग्राम पंचायत के 12 टोले के आठ हजार ग्रामीणों को जन सुविधाएं मिल रहीं है।
ग्रामप्रधान राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि इसके निर्माण में 7.80 लाख रुपये खर्च हुए हैं। जिसमें पांच लाख रुपये राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत और शेष 2.80 लाख रुपये ग्राम पंचायत के वित्त से खर्च किए गए हैं।
सत्यार्थ वेब न्यूज
ओंकार कसेरा
निचलौल/महराजगंज