सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अपने तीसरी बजट में आज एक साल में सवा लाख नई भर्तियों की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि सरकार प्राइवेट सेक्टर में डेढ़ लाख लोगों को भी नौकरी दिलवाएगी। मंत्री ने राजस्थान रोजगार नीति लाने की भी घोषणा की। वित्त मंत्री ने 150 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट लगाई जाएगी। जिनके घरों पर स्पेस नहीं है। वहां सामुदायिक सोलर प्लांट लगाकर उन्हें लाभ दिया जाएगा। बजट में 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5 हजार नए कृषि कनेक्शन की भी घोषणा की गई है। जयपुर से बीआरटीएस सिस्टम हटाने के साथ मेट्रो के नए फेज की भी घोषणा की गई है। दीया कुमारी ने राजस्थान में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की भी बजट में घोषणा की है। वहीं, पेयजल विभाग में 1050 नए टेक्निकल पदों पर भी भर्ती की जाएगी। अगले एक साल में 1500 हैडपंप और एक हजार ट्यूबवेल्स भी राजस्थान में लगाए जाएंगे। दीया कुमारी ने खाद्य सुरक्षा योजना में 10 लाख नए परिवारों को जोड़ने का ऐलान किया। बजट भाषण की शुरुआत करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले बजट की 73 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा कर दिया।
ग्रीन बजट:-
⚫️शहरी क्षेत्रों में ग्रीन लंग्स के विकास के लिए प्लानिंग और अन्य विषयों पर 43 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
⚫️सोलर दीदी का नया काडर बनाया जाएगा। पहले चरण में स्वयं सहायता समूह की 25 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
⚫️15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों का उपयोग रोकने के लिए राजस्थान स्क्रैप व्हीकल पॉलिसी लाई जाएगी
⚫️वेस्ट यूज और रीसाइकल को प्रदर्शित करने के लिए वेस्ट टू वेल्थ पार्क स्थापित होंगे।
⚫️प्लास्टिक उपयोग राेकने के लिए ग्राम पंचायतों में स्टील के बर्तन बैंक बनेंगे।
⚫️एक लाख रुपए दिए जाएंगे ग्राम पंचायत को। पहले चरण में एक हजार ग्राम पंचायत में बनेंगे बर्तन बैंक।
⚫️स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर बूंदी,नाथद्वारा,खाटूश्यामजी माउंटआबू,भीलवाड़ा,बालोतरा,भरतपुर,बीकानेर,सवाई माधोपुर अलवर,जोधपुर,जैसलमेर,मंडावा,किशनगढ़,भिवाड़ी,पुष्कर के शहरी क्षेत्रों को 900 करोड़ से क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
पशुपालन: एक हजार वेटरनिटी इंस्पेक्टर की भर्ती होगी
⚫️100 वैटरनिरी डॉक्टर और 1000 वैटरिनरी इंस्पेक्टर की भर्ती होगी। पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या को दोगुना करने की घोषणा।
⚫️पशुधन मुफ्त आरोग्य योजना में दवाइयां 138 से बढ़ाकर 200 करने की घोषणा,40 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा।
⚫️मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक योजना में 13 लाख लीटर दूध संकलन का टारगेट। 1000 नए दूध संग्रहण केंद्र खोले जाएंगे।
⚫️गौशालाओं में प्रति पशु अनुदान को 15 प्रतिशत बढ़ाकर 50 रुपए प्रति पशु करने की घोषणा। सर्दी में गायों को बाजरा उपलब्ध करवाने का विकल्प मिलेगा। नए वेटरनरी अस्पताल खोलने की घोषणा
शहरी विकास:
⚫️2 लाख परिवारों को नए पट्टे दिए जाएंगे
⚫️टीएसपी फंड की राशि 1750 करोड़ करने की घोषणा।
⚫️प्रदेश के पिछड़े 35 ब्लॉक में 75 करोड़ का प्रावधान कर गुरु गोलवलकर योजना लागू होगी
⚫️12 हजार 50 करोड़ की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना लागू होगी।
⚫️शहरी निकायों में 500 पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।
⚫️नए बिजली कनेक्शन का ऐलान
⚫️10 गीगावाट के बिजली पावर प्लांट लगेंगे दूसरे राज्यों से महंगी बिजली खरीदने की बिजली बैंंकिंग व्यवस्था बंद होगी।
⚫️20700 मेगावाट बिजली सप्लाई की जाएगी। 5000 कृषि कनेक्शन और 5 लाख घरेलू कनेक्शन देने की घोषणा।
⚫️150 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी,इसे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा।
घरों को नए पानी कनेक्शन से जोड़ा जाएगा
⚫️जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने के लिए पीएम का धन्यवाद।
⚫️हमने एक साल में एक हजार 301 करोड़ रुपए के लागत के कार्यआदेश और 41 हजार करोड़ से ज्यादा के निविदा कार्यान्वित किए गए हैं।
⚫️2 लाख घरों में पेयजल के लिए 400 करोड़ से ज्यादा के कार्य कराए जाएंगे।
⚫️राज्य के लिए पेयजल के लिए तकनीकी कर्मचारियों का संविदा काडर बनाया जाएगा। इसके लिए 1050 पद सृजित करने की घोषणा की गई।
स्टार्टअप:
⚫️50 हजार युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण
⚫️5 हजार से ज्यादा प्रदेश में स्टार्टअप हैं। इन स्टार्टअप से
36 हजार युवा जुड़ रहे हैं।
⚫️अगले साल 1500 स्टार्ट अप बनाएंगे,750 से ज्यादा स्टार्टअप को फंडिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
⚫️स्टार्टअप को नेटवर्किंग उपलब्ध कराने के लिए हैदराबाद दिल्ली,मुंबई,बेंगलुरु में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। करियर काउंसिलिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी।
⚫️50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोटा में विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना 150 करोड़ रुपए से की जाएगी।
⚫️कई स्कूलों,कॉलोजों में सीट बढ़ाई जाएंगी।1500 स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब बनेगी।
⚫️अलवर,अजमेर,बीकानेर में डिजिटल प्लानेटेरियम बनेंगे।
⚫️भरतपुर,कोटा, अजमेर,बीकानेर के साइंस सेंटर में इनोवेशन हब की स्थापना होगी।
पर्यटन:
⚫️पर्यटन विकास के लिए 975 करोड़ के काम होंगे धार्मिक पर्यटन स्थलों का विकास होगा,इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के काम होंगें।
⚫️100 करोड़ की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा।
⚫️आदिवासी बहुल इलाकों के मानगढ धाम,गोतमेश्वर मंदिर सहित सभी प्रमुख साइट्स को शामिल किया जाएगा।
⚫️6000 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से जबकि 50 हजार बुजुर्गों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
⚫️मंदिरों में भोग की राशि 3000 और पुजारियों का मानदेय 7000 होगा।
⚫️जयपुर में गोविंद देवजी कला महोत्सव का आयोजन होगा साल भर आयोजन होंगे,50 करोड़ खर्च होंगे।
⚫️औद्योगिक विकास: इंवेस्टमेंट की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम
⚫️इन्वेस्टमेंट फेसिलिटी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बेहतर होगा। ऑनलाइन विभागों द्वारा दी जाने वाली परमिशन की संख्या अब 149 होगी।
⚫️निवेशकों के लिए बिचून जयपुर,भिवाड़ी,खैरथल-तिजारा में फ्लैटेड फैक्ट्री की व्यवस्था लागू की जाएगी।
⚫️प्लग एंड प्ले मॉडल पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। सर्विस सेक्टर के लिए ग्लोबल कैपिसिटी सेंटर बनाया जाएगा।
राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी लाई जाएगी।
⚫️नए निवेश के लिए मौजूदा उद्योगों के लिए आधारभूत संरचना उन्नयन के 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
⚫️दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से लिंक कर 2 लॉजिस्टिक पार्क स्थापित किए जाएंगे।
⚫️लॉजिस्टिक कॉस्ट में कमी लाने के लिए पीएम गति शक्ति अपडेशन सिस्टम बनाया जाएगा।
जनघोषणा पत्र के 58 प्रतिशत काम पूरे- दीया कुमारी
⚫️राम जल सेतु लिंक परियोजना को धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया है।
⚫️राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत निवेशकों ने हमारी नीति में विश्वास दिखाते हुए 35 लाख करोड़ से ज्यादा के एमओयू पर साइन किए हैं।
⚫️हमने लोगों से किए वादों की पूर्ति के लिए जन घोषणा पत्र की 58 प्रतिशत और बजट घोषणा की 73 प्रतिशत घोषणा पूरी हो गई है।
⚫️जयपुर-दिल्ली, जयपुर-कोटा, जयपुर-आगरा हाईवे पर जीरो एक्सीडेंट जोन बनाए जाएंगे.
⚫️सामाजिक सुरक्षा के तहत अल्प आय वर्ग के लोगों की पेंशन बढ़ाई, अब 1250 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी.
⚫️गिग वर्कर्स और अनोर्गनाइज्ड सेक्टर वर्कर्स के लिए 350 करोड़ का प्रावधान किया गया.
⚫️प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में रानी लक्ष्मीबाई केंद्र स्थापित करने की घोषणा
⚫️आंगनबाड़ी में सप्ताह में बच्चों को पांच दिन में दूध मिलेगा. इस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
⚫️राजस्थान नागरिक सुरक्षा अधिनियम लाने की घोषणा.
⚫️5000 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे.
⚫️पुलिस को आगामी दो वर्षों में 1000 वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे.
⚫️सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 जयंती वर्ष पर सरदार पटेल साइबर क्राइम कंट्रोल केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
⚫️250 करोड रुपए के खर्चे से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टैबलेट दिए जाएंगे.
⚫️विभिन्न सरकारी विभागों को 450 नए वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे.
⚫️प्रदेश में सभी विधानसभाओं में विधायकों के लिए जनसुनवाई करने हेतु हर विधायक के लिए 10 लाख रुपए जनसुनवाई केंद्र स्थापित करने के लिए दिए जाएंगे.-
⚫️सभी प्राथमिक चिकित्सालय और माध्यमिक विद्यालयों में ब्रॉडबैंड सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
किसानों के लिए-
किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर ₹9000 किया गया.-गेंहू एमएसपी पर 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस किसानों को मिलेगा.
⚫️फसलों को जानवरों से बचाने के लिए 75 हजार किसानों को 30 हजार किमी तारबंदी के लिए अनुदान दिया जाएगा.
⚫️किसानों को 25 हजार करोड़ रुपये लोन देने के प्रावधान के लिए आवंटित
⚫️गोपाल क्रेडिट कार्ड में 250000 परिवारों को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन