बस व ट्रक मे टक्कर से महाकुंभ से लौट रहे दर्शनार्थि, तीन घायल, लगा लंबा जाम
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
जनपद सोनभद्र के रेणुकूट के पिपरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। मुर्धवा बीजपुर मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने महाकुंभ से लौट रही छत्तीसगढ़ की बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार तीन लोग घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 42 यात्रियों का दल प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करके लौट रहा था। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे मुर्धवा से बभनी मार्ग पर यह हादसा हुआ। बस चालक उमेश सागर ने बताया कि एक ट्रक दूसरे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। तेज रफ्तार देखकर उन्होंने बस रोक ली। फिर भी अनियंत्रित ट्रक ने पहले दूसरे ट्रक को और फिर बस को टक्कर मार दी।
हादसे में बस चालक उमेश सागर, कटनी निवासी 67 वर्षीय नामदेव और छिंदवाड़ा निवासी 42 वर्षीय नीरज कुमार
घायल हुए। यात्रियों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। लेकिन दूसरे ट्रक के चालक ने उसे छुड़ा लिया और वह जंगल में भाग गया। यात्रियों के मुताबिक, ट्रक चालक नाबालिग था और उसके पास वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस चौकी के नायब दरोगा नसरुद्दीन मौके पर पहुंचे। घायलों को हिंडाल्को अस्पताल भेजा गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया गया।