रिपोर्ट – जाज़िब उमर
ब्यूरो – मैनपुरी
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन और शांतिपूर्ण बनाने के लिए बैठक की
नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की होगी प्राथमिकता, परीक्षा की सुचिता को भंग करने की चेष्ठा करने वालों के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी- जिलाधिकारी।
मैनपुरी 18 फरवरी, 2025- माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन, सुचितापूर्ण संपन्न कराने हेतु जनपद के 94 परीक्षा केंद्रों को 06 जोन, 20 सेक्टर मे विभाजित कर प्रत्येक जोन में 01-01 जोनल मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक सेक्टर में 01-01 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, समस्त 94 परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं, जो निरतंर भ्रमणशील रहकर परीक्षा की गतिविधियों पर नजर रखेगें। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारियों, केन्द्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापको के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि पूरे प्रदेश में 17 जिलों को परीक्षा की दृष्टि से संवेदनशील घोषित किया है, जिसमें जनपद मैनपुरी भी शामिल है, पूर्व में इस जनपद की छवि माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में ठीक नहीं रही, हम सबको इस बार परीक्षा को नकल विहीन, सुचितापूर्ण संपन्न कराकर नकल रूपी कलंक को मिटाने की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि परीक्षा को विघ्नरहित सम्पन्न कराने में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापकों को निभानी होगी, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारियों से कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहकर परीक्षा को संपन्न कराएं, स्टैटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी परीक्षार्थी द्वारा किसी भी दशा में अनुचित साधन, सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि का प्रयोग न किया जाए।
श्री सिंह ने कहा कि जनपद के 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका केंद्र व्यवस्थापकों, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निभानी है, सभी परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षार्थियों के लिए मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें, स्ट्रांग रूम के सी.सी.टी.वी. कैमरे 24 घंटे संचालित रहें, परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश किसी भी दशा में न हो, 01 किलोमीटर की परिधि में कोई भी फोटोस्टेट की दुकानें, साइबर कैफे संचालित न रहे, केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए जनपद में परीक्षा को सुचितापूर्ण कराकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जिस दिन जिस विषय का पेपर हो उसी के पैकेट खोले जाएं, गलती से भी किसी दूसरे विषय का पेपर न खोला जायें, प्रश्न पत्र खोलते समय निर्धारित मानक प्रक्रिया संहिता का पालन किया जाये। उन्होने कहा कि महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाओं में विशेष सतर्कता बरती जाये, उक्त विषयों की परीक्षा अवधि में सभी अधिकारी भ्रमणशील रहकर परीक्षा की सुचिता बनाये रखें। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकल जैसे घिनौने कृत्य में संलिप्त पाए जाने, लापरवाही, दुरभिसंधि पर कठोर सजा का प्राविधान किया है, नवीन नकल अध्यादेश परीक्षा की सुचिता को भंग करने, नकल में संलिप्त पाए जाने पर रू. 01 करोड तक की वसूली के साथ आजीवन कारावास का प्राविधान है, इसलिए परीक्षा को संपन्न कराने में लगे सभी केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट संवेदनशील रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा कक्षों में सी.सी.टी.वी. कैमरे इस प्रकार लगाये जाएं कि प्रत्येक परीक्षा सी.सी.टी.वी. कैमरे के ज़द में रहे, सी.सी.टी.वी. कैमरे मय वॉइस रिकॉर्डर पूरी परीक्षा अवधि में क्रियाशील रहें, कोई भी केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट स्ट्रांग रूम परीक्षा कक्षा में मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेंगे, परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी की जाये, बालिकाओं की तलाशी महिला कर्मियों द्वारा ही की जाए, सभी केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. का पालन करते हुए सुचितापूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में अपना सहयोग दें।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी माहौल में संपन्न कराना जिला, पुलिस प्रशासन की पहली प्राथमिकता है, परीक्षा की सूचिता में विघ्न डालने वाले दंडित होंगे, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगा, प्रश्न पत्र, स्ट्रांग रूम, संकलन केंद्र, परीक्षा केंद्र के आस-पास पुलिस की खुफिया नजर रहेगी, पुलिस के अलावा एस.टी.एफ. स्थानीय अभिसूचना इकाई भी परीक्षा पर पैनी नजर रखेगी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ भ्रमणशील रहकर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों का आव्हान करते हुए कहा कि किसी भी प्रकरण को लेकर पैनिक न फैलाये यदि किसी भी केंद्र पर कोई घटना घटित हो तो उसे छिपाने का प्रयास न करें यदि केंद्र व्यवस्थापक द्वारा किसी घटना को छिपाने का प्रयास किया गया तो संबंधित की जिम्मेदारी तयकर प्रभावी कार्यवाही होगी।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने उपस्थित केंद्र व्यवस्थापकों, सहायक केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए कहा कि पारदर्शी, नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में आप सब अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, आपस में समन्वय स्थापित कर परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें, परीक्षा अवधि में पूरी सतर्कता बरती जाए, यदि कहीं कोई समस्या हो तो जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता कर निदान करायें, किसी भी स्तर पर गलती न हो, प्रत्येक प्रक्रिया पूरी सावधानी से की जाए। अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र ने कहा कि इस बार सतर्कता की दृष्टि से माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा केन्द्रबार प्रश्न पत्रों की कोडिंग की गई है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 02 स्ट्रॉगरूम बनाये जाने हेतु आयोग के निर्देश प्राप्त हुये हैं, 01 स्ट्रॉगरूम में 04 अलमीरा होंगी, जिसमें प्रश्न पत्र रखे जायेंगे, दूसरे स्ट्रॉगरूम में बक्से में उत्तर पुस्तिकाएं रखनी होगी, दोनों कमरे सी.सी.टी.वी. कैमरे की निगरानी में रहेंगे। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि दि. 19 से 21 फरवरी तक केन्द्रो पर प्रश्न पत्र पहुचेंगे, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, गोपनीयता की पूरी जिम्मेदारी केन्द्र व्यवस्थापकों की होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च 2025 तक सम्पन्न होंगी, परीक्षा के दौरान कोई भी केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। उन्होने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में जनपद में कुल 60361 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 29338 हाईस्कूल एवं 31023 इंटर की परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव, किशनी, कुरावली, अभिषेक कुमार, नीरज द्विवेदी, संध्या शर्मा, गोपाल शर्मा, राम नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी.गुप्ता, माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा तैनात नोडल अधिकारी राजकुमार यादव सहित सेक्टर, जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।