सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति के अनिश्चितकालीन धरने का मंगलवार को 128वां दिन रहा। समिति के प्रतिनिधियों ने सीएमएचओ ऑफिस बीकानेर पहुंचकर संयुक्त निदेशक देवेंद्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ट्रॉमा सेंटर शुरू करने की मांग रखी। तथा श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण करने के लिए जो समय सीमा 8 मार्च 2025 दी गई थी उसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई बताया गया की नक्शा बनाकर भामाशाह को सौंपा जायेगा स्वीकृति दी जाने के बाद ब्लॉक सीएमओ द्वारा mou करके निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा स्वीकृति नहीं देने की स्थिति में सरकार अपने स्तर पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए अपनी कारवाई करेगा। इसके अलावा,उपजिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर भी मांग पत्र सौंपा गया। संघर्ष समिति ने महिला डॉक्टरों सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा स्टाफ की तैनाती की मांग की। इस दौरान वार्ता में सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद सिखवाल, यूनियन अध्यक्ष भंवरलाल प्रजापत, यूनियन प्रदेश अध्यक्ष सीटू लखविंदर सिंह, पवन कुमार प्रजापत सहित कई अनेक लोग शामिल हुए।