सार्वजनिक शौचालय बना सो पिस
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र में शौचालय के नाम करोड़ो रुपया खर्च कर के हर गांव में सार्वजनिक शौचालय बनाया गया है ताकि लोग उसका उपयोग कर सकें लेकिन सोनभद्र के विकास खण्ड नगवां के लगभग ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय बन्द पड़े हुए हैं जब की सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत को उसके रख रखाव के लिए हर महीने पैसा आवंटन भी करती हैं रख रखाव के लिए हर महीने लगभग नौ हजार रुपया हर महीने एक शौचालय पर खर्च किया जाता है उसके बाद भी लगभग शौचालय बन्द पड़े हैं ग्रामीणों का मानना है कि सरकारी पैसे का बन्द बांट करके ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव अपने जेब का वजन बढ़ाने में ब्यत है इसलिए कोई सरकारी कर्मचारी कभी भी जांच या देखने भी नहीं आते है।
जैसे ग्राम पंचायत पटवध का सामुदायिक शौचालय कई महीनों से बंद पड़ा है ताले में जंक लग गया है ग्रामीणों ने कहा कि शौचालय पिछले कई महीनों से बंद है शौचालय परिसर में लगा समर्सेबल खराब हो गया है । वही ग्राम पंचायत कजियारी का भी सामुदायिक शौचालय भी बंद ही रहता है जबकि हर महीने केयर टेकर का भुगतान किया जा रहा है।
जब इस संबंध में नगवां एडीओ पंचायत से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस भी गांव सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं उस गांव में बने समुह को शौचालय के देख रेखा कि जिम्मेदारी सौंपी गई अगर शौचालय बंद है तो इसमें ग्राम प्रधान व सचिव कि लापरवाही मानी जाएगी जबकि हर महिने लगभग लोगों का पेमेंट भी हो जाता होगा हम इसकी जांच कराकर कार्यवाही करेंगे।