पेड़ से गिरकर बालक की मौत
सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार की शाम एक बालक की मौत पेड़ से गिरकर हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार सुबह अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया
बताया गया कि आकाश पुत्र विनोद चेरो उम्र लगभग 13 वर्ष घाघर नदी के किनारे टहल रहा था इसी दौरान गांव की एक महिला जो शिक्षा मित्र बताई जा रही है वह किसी कार्य के लिए घघर नदी के किनारे स्थित इमली के पेड़ से डाली कटने के लिए उसे चढ़ा दिया कई डालियां वह काट चुका था इसी दौरान एक डाली कटते समय डाली समेत वह पेड़ से नीचे चट्टान पर सर के बल आ गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई खबर सुनते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया आनन फानन में कुछ लोग उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरा पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद परिजन शव को लेकर घर आ गए।
मृतक का पिता बाहर कमाने गया हुआ था घटना की सूचना मिलने पर आज सुबह वह घर पहुंचा और फिर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया परिवार के लोगों का कहना है कि महिला के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।