*रिपोर्ट – जाज़िब उमर*
*जनपद – मैनपुरी*
*रिपोर्ट स्थल – कुरावली*
*दिनाक – 7 फरवरी 2025*
*मोबाइल – 8881119489*
मैनपुरी,कुरावली पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच जुआरी किए गिरफ्तार*
*कुरावली* पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच अभियुक्तों को नगर क्षेत्र से किया गिरफ्तार। जुआरी मंडली बनाए जुआ खेल रहे थे, मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक रहीस पाल ने पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच धरदबोचा।
मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र में जुआरी जुआ खेलने से बाज़ नही आ रहे है l 6 फरवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान को सूचना मिलते ही टीम का गठन कर उपनिरीक्षक रहीस पाल सिंह मय हमराह बहादुर सिंह, दीपू सिंह, कृष्ण कुमार को जुआरियो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में रवाना किया। कुरावली के बुद्धविहार शमशान घाट के पास झाड़ियों में जुआ खेल रहे जुआरी बल्लू पुत्र सलीम, जाफिर पुत्र अब्दुल निवासीगण मोहल्ला सराय कुरावली, आसिफ पुत्र पप्पू, ईश्वर दयाल पुत्र बेचेलाल निवासीगण नगला चैनई कुरावली और चुन्ना पुत्र हरीबाबू निवासी गिहार कॉलोनी कुरावली को मौके से पुलिस ने घरदबोचा। अभियुक्तों के पास से ताश पत्तो की गड्डी और 5220 रूपये नगद बरामद हुए। कुरावली पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को थाने ला कर कार्यवाही करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा किया दर्ज।
















Leave a Reply