मैनपुरी,जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला विद्यालय यान समिति की बैठक की *सड़क दुर्घटना में घायलों की मद्द करने वालों को चिन्हित कर उन्हें गुड सेमेटरन योजना में किया जाये पुरस्कृत- जिलाधिकारी।*
मैनपुरी,जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला विद्यालय यान समिति की बैठक की
*सड़क दुर्घटना में घायलों की मद्द करने वालों को चिन्हित कर उन्हें गुड सेमेटरन योजना में किया जाये पुरस्कृत- जिलाधिकारी।*
*मैनपुरी* 07 फरवरी, 2025- जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति, जिला विद्यालय यान समिति की बैठक में लोक निर्माण, परिवहन, पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास करें, गत वर्ष जनवरी के सापेक्ष जनवरी 25 में सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है, जो निराशाजनक है, संबंधित अधिकारी सड़क दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि का कारण का विश्लेषण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मुख्य चौराहों, डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाये जाए, यातायात निरीक्षक स्थानो का चिन्हांकन कर सूची अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को उपलब्ध करायें, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सूची में अंकित स्थान पर रिफ्लेक्टर, ज़ेबरा क्रॉसिंग सहित अन्य संकेतांक प्राथमिकता पर लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यू.पी.डा., राष्ट्रीय राज्यमार्ग के अभियंताओं को आदेशित करते हुए कहा कि शासन स्तर से समन्वय स्थापित कर एक्सप्रेसवे, हाईवे पर स्पीड कैमरे लगवाने सुनिश्चित करें, चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर लोक निर्माण के अभियंता तत्काल कार्य कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाध्यापकों से कहा कि विद्यालय में रोड सेफ्टी क्बल संचालित रहे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब गठित है, जिनके माध्यम से छात्रों को यातायात नियमों के तहत जागरूक किया जा रहा है, जनपद के विद्यालयों में 629 वाहन संचालित है, जिसमें से 50 वहान अनफिट है, विद्यालय वाहनों चालको के चरित्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का सत्यापन कराया जाना है, जिस पर उन्होंने विद्यालय प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों से कहा कि तत्काल अपने-अपने विद्यालय के वाहन चालकों के उक्त अभिलेखों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें, जिन विद्यालय वाहनों की फिटनेस नहीं है वह भी प्राथमिकता पर अपने वाहनों की फिटनेस तत्काल करा लें, बिना फिटनेस के कोई भी विद्यालय वाहन संचालित न हो सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने ए.आर.टी.ओ. को निर्देशित करते हुए कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी गुड सेमेटरन योजना में घायलों की मदद करने वालों को पुरूस्कृत नहीं किया जा रहा है, दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को चिन्हित कर उन्हें योजना में पुरूस्कृत किया जाए।
उन्होने कहा कि ओवर स्पीड, बिना सीट-बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग किये वाहन चलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हो, उनका चालान कर जुर्माना वसूला जाये, जनपद के किसी भी मुख्य मार्ग पर गढ्ढे न हों, मुख्य मार्गों के किनारे अभियान चलाकर अनाधिकृत अतिक्रमण हटाये जायें, सड़क के किनारे गिट्टी, मोरम रख बिक्री करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि दि. 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक जनपद में 50 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुंयी, जिसमें 31 व्यक्तियों को अपनी जान गवानी पड़ी जबकि 19 व्यक्ति घायल हुये। उन्होने बताया कि जनपद में दि. 01 जनवरी से 31 जनवरी तक हेलमेट का प्रयोग किये बिना दुपहिया वाहन चलाने वाले 1159, बिना सीटबेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले 61, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 21 व्यक्तियों का चालान किया गया, 186 व्यक्तियों को गलत दिशा में वाहन चलाने पर कार्यवाही की गयी जबकि पुलिस विभाग द्वारा बिना हेलमेट, सीबेल्ट, रॉग साइट, मोबाइल का प्रयोग करने पर 1536 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण के अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक, प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव ने किया।
Leave a Reply