Advertisement

मैनपुरी,जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी बैठक की

www.Satayarth.com

रिपोर्ट – जाज़िब उमर

जनपद – मैनपुरी

दिनाक – 7 फरवरी 2025

मोबाइल – 8881119489

मैनपुरी,जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी बैठक की

www.Satayarth.com

*मैनपुरी* 07 फरवरी, 2025- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ पाने से कोई पात्र शेष न रहे, योजना का लाभ पाने के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की गहनता से जांच की जाये, प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कर पोर्टल पर अपलोड किये जाये साथ ही हार्डकॉपी समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध करायी जाये, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी स्थानीय निकाय आवंटित लक्ष्य की पूर्ति करें, लेखपाल, सचिव, सफाई नायक, ग्राम प्रधानों, राशन डीलर, सभासदों का सहयोग लेकर शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक की पात्र बेटियों के अभिभावकों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाये, इनके माध्यम से वार्ड, ग्रामों में ऐसे गरीब परिवारों को जिनके यहां शादी प्रस्तावित है, को चिन्हित कराकर उन्हें योजना में लाभान्वित कराया जाये, पात्रों के चिन्हांकन में जन-प्रतिनिधियों, संभ्रात व्यक्तियों का भी सहयोग लिया जाये।

       उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने 19 फरवरी को आयोजित होने वाले मा. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी बैठक मे देते हुये कहा कि जनपद हेतु आवंटित लक्ष्य 903 के सापेक्ष माह जनवरी में 394 कन्याओं की शादी भव्य समारोह में करायी जा चुकी है, अवशेष लक्ष्य की पूर्ति हेतु 19 फरवरी को पुनः सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जायेगा। उन्होने कहा कि अवशेष लक्ष्य की पूर्ति हेतु समस्त खंड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को निदेर्शित किया गया है, माह फरवरी में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु अब तक 251 आवेदन पत्र पोर्टल पर प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें से 220 आवेदन पत्र खंड विकास अधिकारियों एवं 31 आवेदन पत्र अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय के पोर्टल पर प्राप्त हुये हैं। उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि नगरीय क्षेत्र में आवेदन पत्रों की स्थिति संतोषजनक नहीं है, नगर पंचायत किशनी, कुरावली में योजना का लाभ पाने हेतु एक भी आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि नगर पंचायत कुसमरा, बेवर में मात्र 01-01, ज्योति खुड़िया में मात्र 02 एवं बरनाहल, घिरोर में मात्र 03-03 आवेदन प्राप्त हुये हैं, नगर पालिका परिषद मैनपुरी में 38 लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 06 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुये हैं, जिससे प्रतीत होता है कि नगर निकाय द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को आदेशित करते हुये कहा कि अपने-अपने नगर क्षेत्र में योजना का प्रचार करायें, सभासदों के माध्यम से लोगों तक योजना की जानकारी पहुंचाएं ताकि गरीब परिवार की विवाह योग्य बेटी की शादी धूम-धाम से सरकारी खर्चे पर हो सके।  

मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने कहा कि प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के दौरान वर-वधु की आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र, बैंक खाते का विवरण प्रत्येक दशा में प्राप्त किया जाये, वर की उम्र 21 एवं वधु की उम्र 18 वर्ष से कम न हो इस हेतु आवेदन पत्र के साथ वर-वधु का शैक्षिक प्रमाण-पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि में कोई न कोई दस्तावेज अवश्य लगवाया जाये, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग की दशा में जाति प्रमाण-पत्र संलग्न कराया जाये, भौतिक सत्यापन के समय वर-वधु की आयु, आय के प्रमाण पत्र की जांच गहनता से की जाए। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 02 लाख वार्षिक आय सीमा के अन्तर्गत आने वाले परिवारों की वयस्क पुत्रियों के विवाह हेतु इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है, सभी वर्गों के जरूरतमंद, निराश्रित परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु सामूहिक आयोजन किया जाता है, इस योजना के तहत विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं के विवाह की भी व्यवस्था है, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नगरीय निकाय (नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर निगम) क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत स्तर पर पंजीकरण कराये जाने की व्यवस्था की गई है, योजना के अन्तर्गत 01 बेटी के विवाह पर रू. 51 हजार का व्यय अनुमन्य है, जिसमें से रू. 35 हजार वधु के बैंक खाते में, रू. 10 हजार के उपहार एवं रू. 06 हजार अन्य वैवाहिक कार्यक्रमों, वर-वधु पक्ष के लोगों हेतु भोजन, साज-सज्जा, टैंट, साउण्ड आदि व्यवस्थाओं पर व्यय किये जाने का प्राविधान है, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं की दशा में रू. 40 हजार वधु के खाते में एवं रू. 05 हजार के उपहार का प्राविधान है।

     बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!