सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त
कस्बे के मोमासर बास स्थित कच्चे जोहड़ में मिले शव की पहचान 14दिन पहले गुम हुए किशोर के रूप में हुई है। आज एक शव तैरता मिला,जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। शव की हालत क्षतविक्षत होने के कारण पुलिस ने डीएनए सैंपल लिए हैं। शव को श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया,जहां परिजनों ने उसकी शिनाख्त 17 वर्षीय आर्यन पुत्र राजेश जानूं के रूप में की। आर्यन मूल रूप से झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ मंडी का निवासी था और इन दिनों अपने फूफा के पास श्रीडूंगरगढ़ में रहकर 11वीं कक्षा में अध्ययन कर रहा था। वह 22 जनवरी की रात घर से लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट 23 जनवरी को श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाई गई थी। मौके पर मोहल्ले के युवाओं ने शव को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला। शव कई दिन पुराना होने के कारण फूल चुका था। हेड कांस्टेबल देवाराम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नेता प्रतिपक्ष अंजू मनोज पारख ने घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए इस जोहड़ को मिट्टी से भरने की अपील पालिका से की है।