सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के आगे चल रहे धरने को आज 115 दिन हो गए हैं। लेकिन अभी तक ट्रॉमा निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसको लेकर ट्रॉमा निर्माण संघर्ष समिति में काफी रोष है और वह ट्रॉमा सेंटर निर्माण को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग कर रहे हैं।अखिल भारतीय राजपुरोहित नारी शक्ति समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया राजपुरोहित ने बताया कि ज्ञापन में जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। वही इसको लेकर आज धरने पर बसपा नेता चम्पालाल रेगर पहुँचे ओर उन्होंने ट्रॉमा निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने की मांग की ओर ट्रॉमा निर्माण शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान धरनास्थल से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। इस मौके पर मदनलाल प्रजापत,रामनिवास बाना ओमप्रकाश मेघवाल,भैराराम मेघवाल,प्रकाश गांधी,सोनिया राजपुरोहित तोलियासर,यशोदा सिद्ध,मीना देवी,मुकेश सिद्ध कॉमरेड सोम शर्मा,भंवरलाल प्रजापत,रामकिशन गावडिया राजाराम गोदारा,रवि बारूपाल,कैलाश बारूपाल,भंवरलाल भादू,आदूराम बाना आदि उपस्थित रहे।